सोनभद्र : पुलिस लाइन में देह व्यापार और मादक पदार्थों की बिक्री का आरोप निकला फर्जी, एस पी ने किया खंडन।

सोनभद्र – सोन प्रभात
सोनभद्र। दो पुलिसकर्मियों की पत्नियां चला रही सेक्स रैकेट और मादक पदार्थो की तस्करी करने का आरोप निकला बेबुनियाद । जिन पुलिसकर्मियों का नाम शिकायत पत्र में था उन्होंने साफ इंकार किया कि उनके द्वारा कोई पत्र लिखा गया है। मामले की जांच की मांग सभी पुलिसकर्मियों द्वारा किया गया है।
पूरी वीडियो खबर यहां देखें –

पुलिस लाइन आवास कालोनी से पूरा रैकेट संचालित करने का आरोप निकला झुठा ।शिकायत पत्र में जिन 17 पुलिस कर्मियों का नाम दिया गया था, उन सभी ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष बताया कि उन्होंने कोई इस प्रकार का प्रार्थना पत्र नही लिखा।।सभी 17 पुलिस कर्मियों ने अपने नाम से फर्जी शिकायत करने वाले पर प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक को देकर किया कार्रवाई की मांग की है ।इससे पूर्व मे 10 अक्तूबर माह में फर्जी शिकायत पर पुलिस लाइन के आरआई ने किया था जाँच , एसपी डॉ यशवीर सिंह ने सौंपी थी जांच ।शिकायत करने वाले पुलिसकर्मियों ने डीजीपी , आईजी वाराणसी , डीआईजी मिर्जापुर को भी भेजे फर्जी शिकायत पत्र के खिलाफ दिया प्रार्थना पत्र ।
पुलिसकर्मियों की पत्नियां चला रहीं सेक्स रैकेट, इंस्पेक्टर सहित 17 पुलिसकर्मियों पर लगाये गये आरोप के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा दी गयी बाइट ।#UPPolice @adgzonevaranasi @digmirzapur @112UttarPradesh @wpl1090 @AmarUjalaNews @News18UP @AHindinews @Live_Hindustan pic.twitter.com/EUle2houkt
— Sonbhadra Police (@sonbhadrapolice) November 29, 2022

फर्जी शिकायती पत्र के सम्बंध मे सभी 17 पुलिस कर्मी निरीक्षक , हेड कांस्टेबल , कांस्टेबल सहित महिला सिपाही पुलिस अधीक्षक से मिल कर दिया प्रार्थना पत्र । दो पुलिसकर्मियों की पत्नियों पर पुलिस लाइन में देह व्यापार चलाने का लगाया गया था आरोप। मादक पदार्थो की बिक्री का भी लगाया गया था फर्जी आरोप। शिकायती प्रार्थना पत्र में जो नाम थे, उन लोगो को इसकी जानकारी नहीं। अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।
पुलिसकर्मियों की पत्नियां चला रहीं सेक्स रैकेट, इंस्पेक्टर सहित 17 पुलिसकर्मियों पर लगाये गये आरोप के सम्बन्ध में सोनभद्र पुलिस द्वारा किया गया खण्डन । pic.twitter.com/2paRDTihmj
— Sonbhadra Police (@sonbhadrapolice) November 29, 2022