पिपरी पुलिस ने पीकअप वाहन में कुल 06 राशि भैंस को बरामद कर मुक्त कराया गया।

सोनभद्र,-सोनप्रभात,-वेदव्यास सिंह मौर्य/आशीष गुप्ता
पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में गोवंश तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 29.11.2022 को धौकीनाला के पास से पीकअप वाहन UP64BT2181 में लदा 03 राशि भैस, 02 राशि पड़िया व 01 राशि पड़वा बरामद हुआ । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 160/2022 धारा 11 पशु क्रुरता अधि0 1960 बनाम 1.पीकअप वाहन UP64BT2181 का चालक नाम पता अज्ञात, 2. पीकअप वाहन UP64BT2181 का स्वामी मारूक अंसारी पुत्र नियाजुद्दीन अंसारी, निवासी C/O समीर म0नं0-28 रॉबर्ट्सगंज वार्ड 25 आंशिक सोनभद्र स्थायी पता- ग्राम बारबरपुर विकासखण्ड प्रतापपुर करसी जनपद सूरजपुर छत्तिसगढ़ पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
बरामद करने वाली टीम –
1.व0उ0नि0 दिनेश कुमार यादव थाना पिपरी जनपद सोनभद्र ।
2.का0 अनिल कुमार गोड़ थाना पिपरी जनपद सोनभद्र ।
3.का0 अरविन्द कुमार थाना पिपरी जनपद सोनभद्र ।