दुद्धी फुटबॉल कमेटी की वार्षिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र फुटबॉल कमेटी दुद्धी की वार्षिक समीक्षा बैठक शिव शंकर गुप्ता एडवोकेट जिला उपाध्यक्ष फुटबॉल संघ के आवास पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता दुद्धी फुटबॉल कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर विनय कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में कमेटी के वार्षिक आय-व्यय का ब्यौरा महामंत्री जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी द्वारा प्रस्तुत किया गया l कमेटी के संरक्षक जवाहरलाल एडवोकेट द्वारा विषम परिस्थिति में टूर्नामेंट संपन्न कराए जाने को लेकर कमेटी के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मुक्त कंठ से प्रशंसा किया l अध्यक्षता कर रहे डॉ विनय कुमार श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि सफल टूर्नामेंट के पीछे सभी पदाधिकारियों ने जी तोड़ मेहनत की और दुद्धी जैसे अति पिछड़े क्षेत्र में प्रथम महिला टूर्नामेंट का ऐतिहासिक आयोजन हुआ l कमेटी में कई सुधार किए जाने का सुझाव जिला फुटबॉल संघ उपाध्यक्ष शिव शंकर गुप्ता एडवोकेट द्वारा दिया गया l जिसे सहज रूप से स्वीकार किया गया l बेहतरीन पुडिंग लाइजिंग व्यवस्था के लिए मीडिया प्रभारी राफे खा के कार्य की प्रशंसा की गई l इस मौके पर आगंतुक कमेटी के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए पुनः फुटबॉल टूर्नामेंट कराए जाने की अध्यक्ष डॉ विनय कुमार श्रीवास्तव ने बात कही l जिस पर कमेटी के पदाधिकारियों ने पूरा सहयोग का आश्वासन अध्यक्ष को दिया l इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार उपेन्द्र कुमार तिवारी एडवोकेट, व अमरीश चंद्र सिंह सेवानिवृत्त कर्मी सहकारिता, सुधीर कुमार, विनोद कुमार मनोज कुमार, आदि मौके पर मौजूद रहे ।