gtag('config', 'UA-178504858-1'); इमरजेंसी कॉल 112 ने गरीब व्यक्ति की मजदूरी का कराया भुगतान। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

इमरजेंसी कॉल 112 ने गरीब व्यक्ति की मजदूरी का कराया भुगतान।

  • ग्राम पंचायत गुलालझरिया वार्ड चार सदस्य रामवृक्ष यादव द्वारा दिया गया समाचार
    “-आज गुलाल झरिया का ताजा खबर-“

जितेंद्र चन्द्रवंशी- सोनप्रभात
दुद्धी/सोनभद्र

माह जनवरी-फरवरी के मध्य वार्ड नंबर चार सदस्य रामवृक्ष यादव ने अपने ही वार्ड 4 में विनोद जायसवाल के साइड पर पी सीसी रोड का निर्माण में काम किया था। जिस मजदूरी को पाने के लिए वे कई बार श्री जायसवाल से भेंट किए अपनी मजदूरी मांगते रहे परंतु उनके द्वारा हमेशा टालमटोल किया जाता रहा ।
श्री यादव ने अपनी समस्या ग्राम प्रधान विजय मंगल, सेक्रेटरी महिपाल लाकड़ा से भी संपर्क किया।
किसी ने एक न सुना, थक हारकर उन्होंने पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 डायल किया।

तत्पश्चात आज करीब 11:12 बजे दिन में 112 पुलिस व विजय मंगल ग्राम प्रधान, विनोद जायसवाल , पंचायत मित्र मेराज व अन्य तमाम लोगों के बीच में स्कूल पर हिसाब हुआ जिसमें श्री यादव का ₹6125 निकला।
“विनोद द्वारा उनको तत्काल ₹4000 दिया गया व शेष ₹2125 जून में भुगतान करने के लिए समय दिया गया। विनोद जायसवाल का प्रधान ने गारंटर पड़े , व सुलह समझौता हुआ।”

उक्त मामले से एक और जागरूकता सम्बन्धी जानकारी मिली की जिन लोगों का मजदूरी बकाया हो वह यदि मांगते मांगते परेशान हो गए हों तो आप 112 नंबर का सहारा ले सकते हैं।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close