सोनभद्र : नहीं पहुंची है बिजली यहां तक, महिलाओं के समूह ने किया मांग प्रदर्शन।

डाला – सोनभद्र / अनिल अग्रहरी – सोन प्रभात
डाला,सोनभद्र। जहाँ एक तरफ सरकार दावा कर रही हैं कि सौभाग्य योजना के अंतर्गत बिजली गांव-गांव पहुंच गई हैं, वही बिजली विभाग सरकार के मंसूबों पर पानी फेरने का कार्य कर रही हैं। आज फिर बिजली को लेकर गुरमुरा के आदिवासी ग्रामीण बिजली मुहैया कराने को लेकर बिजली का मांग करते हुए प्रदर्शन किया।
चोपन विकासखंड के इस गांव के लोग आज भी अंधेरे में रहने को हैं विवश

जी हाँ यह मामला विकास खण्ड चोपन अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटा के टोला तेलगुडवा पश्चिम रोहिनीया डांड में बिजली को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार से बिजली की मांग की गई। ग्राम पंचायत कोटा के टोला तेलगुडवा पश्चिम रोहिनीया डांड में ग्रामीणो ने बिजली को लेकर विरोध प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान आकृष्ट करवाते हुए सरकार से मांग किया और इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने बताया कि मोदी सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री सौभाग्य सहज बिजली हर घर योजना के तहत बिजली का पोल गिरवाकर, बिजली कनेक्शन के साथ मीटर भी इस टोला में दिया गया लेकिन आज तक ना बिजली के पोल लगें ना ही घर में तार लगें ना बल्ब जले। फिर कई घरों के नाम पर बिजली बिल आ गया है, जिसको बिजली विभाग के संबंधित कार्यालय जा हम सभी ने मीटर वापस कर दिए। लेकिन धिरे धिरे कई वर्ष बित गए लेकिन इस टोला में बिजली ना आई।
वही ग्रामीण प्रहलाद बैगा रामदुलारे अगरिया कैलाश बैगा राजकुमार खरवार जमुना खरवार मंगरु पनवा देगी संरती देवी शिव कुमारी अतवरिया भगवती देवी ने बताया कि यहां पर लगभग दो सौ घर है और बिजली समस्या को लेकर हम लोग कई जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को लेकर अवगत कराएं लेकिन गया अभी तक कुछ नहीं हुआ
ग्रामीण रामदास गोंड ने बताया कि विधायक जी को मौखिक एवं लिखित कई बार बिजली को लेकर कहा गया लेकिन अभी तक आश्वासन ही मिला है।
बहरहाल सोनभद्र जिला उत्तर प्रदेश का ऐसा जिला है जहां पर बिजली उत्पादन उत्तर प्रदेश में अव्वल है फिर यहां के ग्रामीण आज भी एक बल्ब के रोशनी के लिए तरस रहे हैं, वहीं सोनभद्र जिला आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है।