मुख्य समाचार
डाला : खड़ी ट्रक में ट्रेलर ने पीछे से मारा जोरदार टक्कर, ट्रक घुसा घर मे, बड़ी घटना टली।

डाला / सोनभद्र – अनिल कुमार अग्रहरि / सोन प्रभात
डाला सोनभद्र- चोपन थाना क्षेत्र के ज्वारीडाड़ में बीती रात की घटना, इस तरह की घटना पहले भी हो चुकी है।

सड़क के बगल में खड़ी ट्रक में ट्रेलर ने पीछे से मारा जोरदार टक्कर, जिससे ट्रक घर मे जा घुसा मौके पर हड़कंप मच गया।
सूचना पर चोपन पुलिस मौके पर पहुंची, गनीमत यह रहा कि कोई अप्रिय घटना नही घटी।