19वा ड्यूज क्रिकेट प्रतियोगिता के अध्यक्ष बने जितेन्द्र गुप्ता व कोषाध्यक्ष बने रंजीत जायसवाल

म्योरपुर/पंकज सिंह

म्योरपुर खेल मैदान पर मंगलवार को ड्यूज क्रिकेट प्रतियोगिता कराने के लिये एक बैठक आहूत किया गया जिसमें सर्व सम्मति से जितेंद्र गुप्ता को ड्यूज क्रिकेट प्रतिगोगिता का अध्यक्ष बनाया गया जब कि कोषाध्यक्ष रंजीत जायसवाल को बनाया गया।

अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता बताया कि इस बार 19वा अन्तरप्राजिय ड्यूज क्रिकेट प्रतिगोगिता का सकुशल आयोजन कराया जाएगा उन्होंने कहा कि जिस भी टीम को इंट्री चाहिए वे म्योरपुर आकर अपनी टीम का इन्ट्री करा सकते है इस दौरान कमेटी के विस्तार में उन्होंने बताया कि क्रिकेट का उपाध्यक्ष भाई लाल मिश्रा,सत्यपाल सिंह,मुख्य प्रबंधक सुजीत अग्रहरी,प्रबंधक अफजल अंसारी,कोषाध्यक्ष रंजीत जायसवाल,महामंत्री अजित सिंह चन्देल, मंत्री अजय अग्रहरी,शनि अग्रहरी,शिव अग्रहरी,लिटिल अग्रहरी,सचिव राजन गुप्ता,संचालकर्ता आशीष अग्रहरी,रितेश जायसवाल विवेक आशीष अग्रहरी,मीडिया प्रभारी पंकज सिंह,सन्दीप अग्रहरी को बनाया गया।