जीप मोटरसाइकिल की अपने सामने भिड़न्त में तीन जख्मी एक रेफर

पंकज सिंह@सोन प्रभात

मुर्द्धवा बीजपुर मार्ग पर मंगलवार को शाम 6 बजे म्योरपुर की ओर से रेनुकूट जा रहे बाइक सवारों की रेनुकूट की तरफ से आ रही जीप से आमने सामने टक्कर हो गयी टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें एम्बुलेंस के माध्यम से म्योरपुर सीएचसी लाया गया तीनो बाइक सवार युवक करीब आधा घण्टा छटपटाते रहे इसके बाद चिकित्सको ने मौके पर पहुच प्रथम उपचार किया

घायलों का उपचार कर रही डाक्टर पल्लवी सिन्हा ने बताया की राजकुमार पुत्र मनीष,विशाल पुत्र बैजनाथ,रजत पुत्र राजकिशोर जो रेनुकूट के निवासी बताये जा रहे है जिनमे से एक कि हालत बहुत खराब है उसे बेहतर इलाज के लिये जिला अस्पताल रेफर किया गया है दोनों युवकों के पैर व हाथ मे गम्भीर छोटे आयी है उनका प्रथम उपचार किया जा रहा है।
म्योरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया कि दुर्धटना का कारण बनी जीप रोड़ के किनारे खाई में पलट गई है तथा मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है जिसे कब्जे में ले लिया गया है।