gtag('config', 'UA-178504858-1'); नगर निकाय चुनाव महिला सीट आरक्षण पर महिला पतियों की हुंकार। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचारराजनैतिक खबरें

नगर निकाय चुनाव महिला सीट आरक्षण पर महिला पतियों की हुंकार।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात


दुद्धी सोनभद्र। नगर पंचायत चुनावी आरक्षण सीटों पर आने के बाद नगर में चुनाव की आहट शुरू हो गई है लेकिन अभी तक चुनाव की तिथि का आयोग के द्वारा ऐलान नहीं किया गया है अभी केवल चेयरमैन शीट महिला और नगर पंचायत के 11 वार्डो का आरक्षण की सूची के बाद संभावित उम्मीदवारों की लंबी कतारें लग गई हैं। इस बार भी महिला चेयरमैन सीट आने से पुरुष प्रत्याशियों के अरमानों पर पानी फिर गया लेकिन वही प्रत्याशी अपने पत्नियों को चुनाव मैदान में उतारने की पूरी तैयारी के जुगत में जुट गए हैं। अभी तक 1 दर्जन से ऊपर प्रत्याशियों की लंबी लाइनें लगी हुई है ।



चुनाव आयोग के द्वारा चुनावी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद नगर पंचायत चुनाव के सभी प्रत्याशियों का तस्वीर सामने आएगा लेकिन इस बार महिला प्रत्याशियों के पतियों की भागदौड़ जुगलबंदी को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि इस बार प्रत्याशी की संख्या चुनाव में जादे होने की संभावना है। चुनाव में अभी तक किसी महिला उम्मीदवार ने अभी तक लोगों से संपर्क अभियान शुरू नहीं किया है लेकिन उनके पतियों के द्वारा नगर के विभिन्न वार्डों और क्षेत्रों में चुनाव प्रचार की कमान संभाल कर चाय पान की दुकानों पर इधर-उधर चुनावी करताल शुरू हो गए हैं। नगर के आम मतदाता संभावित पुरुष के पत्नियों को देख रहे हैं कि कौन इस बार प्रभावी उम्मीदवार हो सकता है और जनता के बीच अपना पैठ बना सकता है। इस बार प्रत्याशियों की लंबी लिस्ट होने के कारण नगर के मतदाता काफी उलझन महसूस कर रहे हैं कि इस बार प्रत्याशियों की संख्या ज्यादा नजर आ रहा है। चुनावी आरक्षण आने के बाद संभावित उम्मीदवार भी गली-गली दरवाजे दरवाजे घूमते और अपनी मौजूदगी बनाने में जुट गए हैं। वहीं विभिन्न राजनीतिक दलों के पार्टी के नेताओं भी अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारने के फिराक में है। राजनीतिक दलों के लोग उम्मीदवार का चयन कर रहे हैं कि अपने पार्टी के कौन से महिला कैंडिडेट को अपना उम्मीदवार बनाया जाए। इस बार भारतीय जनता पार्टी मैं टिकट को लेकर काफी चहल कदमी बढ़ गई है और तमाम लोगों को पार्टी से टिकट लेने के लिए दावेदारी बढ़ गई ऐसे में प्रत्याशी के चयन के लिए पार्टी के नेता सभी प्रत्याशियों को देख रहे हैं कि कौन व्यक्ति जिताऊ हो सकता है ऐसे लोगों को ही टिकट पार्टी के द्वारा दी जाने की संभावना प्रबल नजर आ रहा है। इस बार चुनाव में तमाम नए चेहरे भी चुनावी मैदान में देखने को मिल रहे हैं। इस बार नगर पंचायत में करीब 12 हजार मतदाता महिला पुरुष हैं।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close
Sonbhadra News Today