जगी आस – माननीय जजों के रिक्त पड़े पदों व दुद्धी जिला के मुद्दे पर नगर निकाय प्रभारी के साथ लखनऊ में उपमुख्यमंत्री आदि से शीघ्र मिलेगा अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल – माननीय अरविंद पांडेय।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र । भारतीय जनता पार्टी प्रबुद्ध प्रकोष्ठ मंडल दुद्धी के संयोजन में सिविल बार सभा कक्ष में विद्वान अधिवक्ताओं के गोष्ठी के बीच नगर निकाय चुनाव प्रभारी व पूर्व अधिवक्ता अरविंद पांडेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि खाली पड़े माननीय जजों के स्थानों को जनहित में शीघ्र पूरा किया जाएगा इसके संदर्भ में विद्वान अधिवक्ताओं का प्रतिनिधिमंडल लखनऊ व दिल्ली दुद्धी जिला के दशकों से चली आ रही जनहित की मांग को आदिवासी अंचल के विकास के लिए पूर्ण किया जाएगा l
आजादी के 75 वर्षों के पूर्ण होने के बाद भी नगर पंचायत दुद्धी में भाजपा का अध्यक्ष नहीं होने के कारण जात पात के नाम पर प्रतिनिधियों ने महज छला है l ना उच्च कोटि का अस्पताल है और ना हीं उच्चतर शिक्षा की आधुनिक व्यवस्था ही हो सकी है l नित्य लोग बेहतर उपचार की आस में रिफर होने पर रास्ते में दम तोड़ रहे हैं जिस पर गंभीर चिंता व्यक्त किया l जनप्रतिनिधियों द्वारा शासन तक जनहित की मांग को नहीं पहुंचाई गई lएक स्वर में नगर निकाय चुनाव दुद्धी में कमल खिलाने का अधिवक्ताओं को जनहित में संकल्प निकाय प्रभारी ने दिलाया l
गोष्ठी में परिचय उपरांत सुरेंद्र कुमार अग्रहरी भाजपा जिला महामंत्री, व वरिष्ठ अधिवक्ता रामलोचन तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से दुद्धी को जिला बनाए जाने की दशकों से चली आ रही मांग को पूर्ण करने की बात कही
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दुद्धी जिला क्षेत्र प्रभारी नंदलाल अग्रहरि एडवोकेट ने विकास के लिए भाजपा समर्थित उम्मीदवार को मतदान कराए जाने में सहयोग का समर्थन मांगा l संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट ने नगर निकाय प्रभारी अरविंद पांडेय को दुद्धी जिला व माननीय जजों के रिक्त पड़े स्थान को शीघ्र स्वीकृत किए जाने के पहल का नगर निकाय प्रभारी का अभिवादन अंगवस्त्रम एवं माल्यार्पण कर किया l कार्यक्रम का संचालन सिविल बार एसोसिएशन के ऊर्जावान सचिव मनोज मिश्रा एडवोकेट ने किया l कार्यक्रम का संयोजन भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के संयोजक जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी एवं सहसंयोजक शिव शंकर गुप्ता एडवोकेट द्वारा किया गया l
इस मौके पर नगर निकाय प्रभारी रामेश्वर प्रसाद राय, भाजपा जिला मंत्री दिलीप कुमार पांडे एडवोकेट, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह, भाजपा मंडल महामंत्री मनीष कुमार जयसवाल, मंडल उपाध्यक्ष सूरजदेव सेठ, भाजपा मीडिया प्रभारी रवि सिंह सहित विद्वान अधिवक्ता प्रेमचंद यादव एडवोकेट, रामेश्वर प्रसाद तिवारी एडवोकेट, संतोष कुमार जयसवाल एडवोकेट, राम जी पांडे एडवोकेट, विनोद कुमार एडवोकेट, आई जेट खान एडवोकेट, ओम प्रकाश मिश्रा एडवोकेट, राकेश कुमार अग्रहरी, राकेश कुमार तिवारी, मनोज कुमार तिवारी, दिनेश कुमार एडवोकेट आदि सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे l