मजदूरों के हक की लड़ाई के लिए आगे आए दयालु

- उपजिलाधिकारी के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।
- बैरियर लगाने से 40 मजदूर हुए थे बेरोजगार।
डाला – सोनभद्र / अनिल कुमार अग्रहरि – सोन प्रभात
ओबरा सोनभद्र। अपना दल एस युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष आनन्द पटेल दयालु के नेतृत्व में तहसील पर उप जिलाधिकारी महोदय के नाम ज्ञापन तहसीलदार महोदय को सौंपा गया 40 मजदूरों की व्यथा बताई गई जिसमें न्याय की गुहार लगाई गई कि 40 मजदूरों ने अपनी पीड़ा और अपनी व्यथा बताई है की ओबरा नगर पंचायत के द्वारा बैरियर लगा दिया गया है जो ओबरा नगर पंचायत की पहली घटना है लगाए गए मिल्लत नगर में बैरियर से बड़ी गाड़ी का आवागमन नहीं हो पा रहा है जिसके कारण ईंट की फैक्ट्री बंद होने के कगार पर है जिसकी पूरी जिम्मेदारी ओबरा नगर पंचायत की है और वहां के सभासद ने भी वहां के आम आदमी ने भी लिख कर दिया है कि बैरियर लगाने से समस्याएं हैं तत्काल वहां से बैरियर हटाया जाना चाहिए वहां पर बैरियर लगाने का मकसद समझ से परे है वहां पर कोई भी आगजनी की घटना हो गई तो आग बुझाने की गाड़ी नहीं जा पाएगी और कोई बीमार हो गया तो एंबुलेंस भी नहीं जा पाएगा इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा यह एक अपने आप में बड़ा प्रश्न है 40 साल पहले जब फैक्ट्री बनी थी तो वहां का कोई भी आदमी अपना मकान तक नहीं बनाया था वहां पर रोजी-रोटी की समस्याएं थी।

फैक्ट्री आने से रोजी-रोटी की समस्याएं समाप्त हुई 40 मजदूरों को रोजगार मिला और वहां पर परचून की दुकान पंचर की दुकान चाय की दुकान और अन्य दुकानें चलने लगी आज मिल्लत नगर की फैक्ट्री लगाने से जब आम आदमी जो वहां रहते हैं उनको कोई दिक्कत नहीं है वहां के सभासद को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है तो नगर पंचायत को किस तरह की दिक्कत हो गई यह अपने आपने बड़ा प्रश्न है 40 मजदूरों को न्याय दो ,नगर पंचायत होश में आओ नगर पंचायत होश में आओ 40 मजदूरों को रोजगार दो के नारे लगाए गए मुख्य रूप से आनन्द पटेल दयालु जी की माता बरती देवी , महताब आलम प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक मंच, महेश अग्रहरी जिला उपाध्यक्ष सिंबू शेख, जिला महासचिव शिवदत्त दुबे पंचायत में जिला उपाध्यक्ष ,जिला उपाध्यक्ष युवा मंच राजकुमार यादव,जिला महासचिव दिनेश केसरी ,विधानसभा उपाध्यक्ष संतोष कनौजिया, जिला सचिव अल्पसंख्यक मंच शरीफ खान ,मजदूर कमलेश रोहित महेंद्र दयाशंकर अरविंद अशोक रामदेव विनोद कुमार विजय सिंह परशुराम आजाद आलम आदि लोग मौजूद रहे।