पुरानी पेंशन बहाली के लिए शहीद हुए डॉक्टर राम आशीष सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर और कैडिल जलाकर दी गई श्रद्धांजलि।

संवाददाता:- यू.गुप्त /सोन प्रभात
म्योरपुर। अटेवा पेंशन बचाओ के सदस्यों ने सदस्यों ने आज पेंशन संकल्प दिवस का आयोजन किया। पुरानी पेंशन बहाली के लिए हुए आंदोलन में 7 दिसंबर सन 2016 मे डॉक्टर राम आशीष सिंह के चित्र पर माल्यार्पण करके और उनकी स्मृति में कैंडल जलाकर के उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि “हम सब लोग मिलकर डॉ राम अशीष सिंह के अरमानों को मंजिल तक पहुंच जाएंगे, साथ ही पुरानी पेंशन बहाल होने तक हम सभी लोग चैन से नहीं बैठेंगे।”
अन्य वक्ताओं ने कहा कि “पुरानी पेंशन बहाली के लिए हुए आंदोलन में 7 दिसंबर सन 2016 को लखनऊ के विधानसभा घेराव के दौरान डॉ आशीष सिंह ने लगातार संघर्ष करते हुए पुलिस लाठीचार्ज में शहीद हो गए थे। अटेवा उनके बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देगा। जब तक पूरे देश में पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल नहीं होगी तब तक हम सभी लोग संघर्ष करते रहेंगे।”
इस मौके पर प्रह्लाद वर्मा, दिलीप कुमार, राजू, आलोक, शेषमन, अभय चौहान, देवनारायण गुप्ता, रामदास जी, संजीव तिवारी, रविन्द्र कुमार आदि शिक्षक और अन्य विभागो के लोग मौजूद थे।