मुख्य समाचार
बभनी ब्लॉक के कोंगा गांव में नया डाक घर खुलने से लोगों में खुशी।

बभनी/ सोनभद्र- आशीष गुप्ता / विजय कुमार / सोनप्रभात
बभनी विकासखंड बभनी क्षेत्र के कोंगा गांव में भारतीय डाक विभाग की एक और शाखा (नया डाक घर) खुलने से ग्रामीणों में खुशी देखी गई। इससे पहले कोँगा गांव का डाकघर सागोबांध था, डाकघर खुल जाने से लोगों को सुविधा हुई है।

ग्राम कोंगा में रामनारायण यादव के घर के पास ग्राम प्रधान कोंगा के द्वारा फीता काटकर किया गया। बता दें कि पोस्टमास्टर के पद पर अदिति किसन व पोस्ट मैन के पद पर सुमित कुमार यादव तैनात हैं। उक्त अवसर ग्राम कोंगा के पुर्व प्रधान पति शम्भुनाथ गुप्त , रामनारायण यादव,कृष्णा यादव समेत कुछ ग्रामीण, युवा समाजसेवी इत्यादि उपस्थित रहे।