Sonbhadra Big News : ओबरा के एक इंटर कालेज मे महिला प्रवक्ता से अश्लील हरकत का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया आरोपी के खिलाफ FIR.
सोनभद्र – सोन प्रभात / आशीष गुप्ता / वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र। ओबरा थाना क्षेत्र के एक राजकीय इंटर कॉलेज में महिला प्रवक्ता के साथ कॉलेज के ही एक स्टाफ का अश्लील हरकत किए जाने का एक सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है। कॉलेज के ही कनिष्ठ सहायक पर लगातार उत्पीड़न और तरह-तरह की गंदी हरकत किए जाने का आरोप लगाते हुए, पीड़िता द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई है। उक्त प्रकरण को ध्यान में रखते हुए
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 (क)(1)(i), 504 और 506 के तहत मामला दर्ज कर अपनी छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस की इस कार्रवाई से पूरे कालेज मे हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। पूरे ओबरा में इस इंटर कॉलेज की चर्चाओं का बाजार गर्म है।
डेढ़ सालों से मानसिक उत्पीड़न का आरोप
वही पीड़िता का आरोप है कि उक्त आरोपी डेढ़ साल से भी अधिक समय से परेशान कर रहा है। पुलिस को दी गई तहरीर में महिला पीड़िता ने बताया कि पिछले साल 22 जनवरी 2021 को उसने प्रवक्ता के रूप में संबंधित इंटर कॉलेज में कार्यभार ग्रहण किया था। आरोप है कि गत 19 फरवरी 2021 को आरोपी कनिष्ठ सहायक ने उसके साथ छेड़छाड़ भी किया था। इस मामले में शिकायत के बाद भी एक्शन ना होने पर लगातार उसका शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का क्रम आरोपी द्वारा बार-बार शुरू कर दिया गया था। महिला ने तो यहां तक आरोप लगाया है कि जब भी आरोपी को मौका मिलता उसके साथ गंदी हरकत करने की हमेशा कोशिश की जाती है।
कॉलेज स्तर से कार्यवाही न होना लचर प्रबंधन को कर रहा जाहिर
आरोप तो यह भी है कि गत 3 दिसंबर की सुबह 8:45 के करीब वह प्रधानाचार्य कक्ष में बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कर बाहर आ रही थी, उसी समय आरोपी कनिष्ठ सहायक वहा पर पहुंच गया और अश्लील, अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए आत्मसमर्पण के लिए दबाव बनाने लगा, ऐसा न करने पर गंभीर अंजाम भुगतने की चेतावनी पीड़िता को दिया गया।
मानसिक तौर से बहुत परेशान है महिला
इसके बाद पीड़िता ने पूरे प्रकरण की जानकारी मोबाइल फोन के माध्यम से डी.आई.ओ.एस. सोनभद्र को इस पूरे मामले की जानकारी दी गई । पीड़िता द्वारा यह भी कहा गया है कि इस घटना को गंभीरता से लेते हुए डी.आई.ओ.एस. सोनभद्र ने विभागीय जांच का आदेश भी जारी किया था। आरोपों के मुताबिक जब कनिष्ठ सहायक को इस बात का पता चला तो वह पीड़िता के पास पहुंच गया और पीड़िता जैसे ही अपने कक्ष से बाहर निकली तो वह उसका हाथ पकड़कर खींचे लगा और आत्म समर्पण के लिए दबाव बनाने लगा। एतराज करने पर उसने धमकी दी कि तुम्हारी नौकरी हम खा जाएंगे आरोपों के मुताबिक विद्यालय के प्रधानाचार्य भी उसी समय पहुंच गई लेकिन इस लेकिन एतराज करने की बजाय आरोपी को ही सपोर्ट करने लगी। पीड़िता का कहना है कि इसके पूर्व भी आरोपी की हरकतों के खिलाफ विभागीय शिकायत किया गया था। लेकिन उसके खिलाफ किसी भी तरह का कोई कार्यवाही नहीं किया गया। दबी जुबान में यह भी कहा जा रहा है कि कि आरोपी काफी दबदबा वाला व्यक्ति है।
मामले में क्या कहती है सोनभद्र पुलिस ?
इधर पुलिस का कहना है कि मामले में मिली तहरीर के आधार पर एफ. आई.आर. दर्ज कर ली गई है और सारे प्रकरण की जांच की जा रही है। दबी जुबान में यह भी कहा जा रहा है कि कि आरोपी काफी दबदबा वाला व्यक्ति है। वही पूरे ओबरा मे इस इंटर कालेज की चर्चाओं का बाजार गर्म है।
Tag –
Sonbhadra News, Sonbhadra News Today
Obra Sonbhadra,