गुजरात विधानसभा सीट और रामपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी के गुजरात विधानसभा चुनाव में बड़े बहुमत से जीत के और रामपुर सीट पर हुए उपचुनाव पर भाजपा प्रत्याशी आज शाम को भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखी गई। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दोनों जीत की खुशी पर लोगों में मिठाईयां बांटकर खुशी का इजहार किया और आतिशबाजी किया।

भाजपा नेताओं ने कहा कि गुजरात मिलता है मोदी सरकार में विश्वास रखते हुए गुजरात में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई और उत्तर प्रदेश में रामपुर में भाजपा का विधायक चुना गया। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र अग्रहरी दिलीप पांडे गोरख अग्रहरी मनोज कुमार अग्रहरी पंकज कुमार अग्रहरी श्यामसुंदर अग्रहरि त्रिलोकीनाथ जौहरी अलावा काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।