दुद्धी सोनभद्र : एस आई बी टीम का छापा व्यापारियों के प्रतिष्ठान बंद, दहशत।

- जिला उद्योग व्यापार मंडल एवं व्यापारियों में दहशत।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र एस आई बी डिप्टी कमिश्नर डॉक्टर संजय सिंह एवं असिस्टेंट कमिश्नर अभिषेक पांडेय के नेतृत्व में आज अचानक लगभग 12 बजे दोपहर में सुरक्षाकर्मियों के साथ टीम जूते के एक प्रतिष्ठान में अचानक पहुंची l और वहां प्रतिष्ठान संचालक से वैधानिक प्रपत्र की पड़ताल किया l
ज्ञात कराना है कि शासन द्वारा चिन्हित दुकानदार जिनका खरीद बिक्री से संबंधित प्रपत्र की पड़ताल टीम द्वारा कर विधिक कार्रवाई की गई l जिला उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरनाथ मौके पर पहुंच अधिकारियों से वार्तालाप व्यापारी हित में किया l अति पिछड़े क्षेत्र में फुटकर व्यापारियों के दुकान पर टीम के अचानक पहुंचे ने को लेकर व्यापारियों में तरह-तरह की चर्चाएं देखी गई l
Also Watch :
पहले भी अचानक पड़े है छापे, आस पास क्षेत्र के पूरे दुकान बंद।
गत दिनों पूर्व उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने अनावश्यक व्यापारियों का उत्पीड़न छापेमारी कर किए जाने संबंधित पत्र प्रेषित कर दहशत एवं भय का माहौल व्यापारियों में पैदा करने वाले तीन के कार्रवाई को तत्काल प्रभाव से रोके जाने की मांग व्यापारी के संदर्भ में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा किया गया था l बावजूद ऐसी कार्रवाई अनवरत जारी है जिसे लेकर व्यापारियों में घोर रोष व्याप्त है l उत्तर प्रदेश जिला उद्योग व्यापार मंडल दुद्धी अध्यक्ष अमरनाथ नें तत्काल प्रभाव से ऐसी कार्रवाई रोके जाने की मांग करते हुए चेतावनी दिया कि यदि अनावश्यक व्यापारियों का उत्पीड़न इसी प्रकार जारी रहा तो व्यापार मंडल स्थाई रूप से प्रतिष्ठान बंद कर सड़कों पर उतरने को बाध्य होगा l इस मौके पर व्यापार मंडल महामंत्री सुरेंद्र कुमार गुप्ता, कन्हैयालाल अग्रहरी,उत्तर प्रदेश जिला उद्योग व्यापार मंडल उपाध्यक्ष निरंजन कुमार, मुख्तार अंसारी, उप मंत्री श्रवण कुमार अग्रहरी, हाजी निजामुद्दीन, हाजी मैनुद्दीन कलीमुल्ला खान, आदि दर्जनों व्यापारी मौके पर मौजूद रहे l