थाना समाधान दिवस के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) ने सुनी समस्याएं।

सोनभद्र / आशीष गुप्ता – सोन प्रभात
सोनभद्र जनपद के थाना रॉबर्ट्सगंज पर आमजन की समस्याओं को सुना गया तथा उनके त्वरित समाधान हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

दिनांक 10.12.2022 को थाना समाधान दिवस के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सोनभद्र श्री कालू सिंह द्वारा कोतवाली रॉबर्ट्सगंज पर तथा क्षेत्राधिकारी सदर डॉ0 चारू द्विवेदी द्वारा थाना पन्नूगंज पर आयोजित थाना समाधान दिवस पर जन शिकायतों को सुना गया तथा शिकायतों के तत्काल निष्पक्ष व न्यायोचित निस्तारण हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थानों पर थाना समाधान दिवस आयोजित कर जनता की समस्याओं को सुना गया तथा प्राप्त प्रार्थना पत्रों की जांच करते हुए उनका त्वरित व विधिक निस्तारण किया गया ।
