दुद्धी : कनहर पुल पर एक बाइक सवार की रात्रि में दुर्घटना,एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल।

- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी बना रेफर सेंटर।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र बीजपुर से धूमा विंढ़मगंज जाते वक्त मोटरसाइकिल चालक अखिलेश कुमार पाल उम्र लगभग 20 वर्ष एवं दशरथ पाल उम्र 45 वर्ष पुत्र सीताराम निवासी ग्राम धूमा विंढ़मगंज जैसे ही कनहर नदी पुल के पास पहुंचा की एक्सीडेंट का शिकार हो गया, सूत्रों की माने तो एक्सीडेंट किसी जानवर या अज्ञात वाहनों से एक्सीडेंट के कारण हुई, गश्त पर निकले पीआरडी के जवान 4222 कांस्टेबल मनोज कुमार एच जी चालक बृज किशोर यादव नें तत्काल एंबुलेंस की मदद से गंभीर रूप से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवाया l जहां दशरथ कुमार पाल की सिर में गंभीर चोट के कारण चिकित्सक द्वारा रेफर उपरान्त बाहर ले जाते वक्त मौत हो गई ।
दशरथ कुमार पाल के सिर में कई जगह गंभीर चोट लगी जिससे रक्त का स्राव काफी हो रहा था। जो अंततः ट्रामा स्तर का उपचार अस्पताल में नहीं होने के कारण अंततः एक व्यक्ति की मौत हो गई । दूसरा गंभीर रूप से घायल अखिलेश कुमार पाल को परिजन बेहतर उपचार के लिए झारखंड डाल्टेनगंज के लिए लेकर गए । मौके पर मौजूद चिकित्सक प्रवीण कुमार ने प्राथमिक उपचार किया l शव का पुलिस ने पंचनामा कर अत्यंत परीक्षण के लिए मर्चरी भेज दिया l उधर परिजनों में मौत को लेकर कोहराम मच गया।
आखिर लगभग सैकड़ों किलोमीटर के अंतर्गत इतने औद्योगिक कल कारखाने बड़ी-बड़ी चिमनिया के उड़ते प्रदूषित धुओं के बीच गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का आजादी के 75 वर्षों बाद भी मौके पर उपचार नहीं हो पाना आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के गरीबों की जान के साथ सीधे शासन द्वारा खिलवाड़ नहीं तो और क्या है l घायल दूसरे व्यक्ति की भी उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेहतर नहीं होने की स्थिति में दुर्भाग्य से परिजनों को डाल्टेनगंज झारखण्ड लेकर जाना पड़ा l जो बेहतर उपचार के शासन के निर्देशों का माखौल उड़ता दिख रहा l ऐसे न जाने कितने लोग मौत के मुंह में समाते जा रहे हैं जिसे जनप्रतिनिधियों को समझना होगा ।