मुख्य समाचार
रक्तदान कर भाजपा आईटी सेल ने दिया लोगों से रक्तदान का संदेश।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र भारतीय जनता पार्टी म्योरपुर मण्डल अध्यक्ष मोहर लाल खरवार की सूचना पर दुद्धी भाजपा सोशल मीडिया के मण्डल संयोजक कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने ग्राम झीलों म्योरपुर निवासी रामनाथ पनिका जो कि पिछले कुछ दिनों से दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में खून की कमी के कारण भर्ती थे l
जिन्हें रक्तदान कौशलेंद्र प्रताप द्वारा किया गया l जन जागरूकता की कमी के कारण ब्लड डोनेट समुचित नहीं होने पर भाजपा कार्यकर्ता अब तक कई लोगों की जान बचा चूके है l आदिवासी क्षेत्र में खून की कमी दूर हो इसके लिए रक्तदान बढ़-चढ़कर करें l इस मौके पर आईटी सेल जिला सहसंयोजक भोलू जयसवाल मौजूद रहे l