gtag('config', 'UA-178504858-1'); आगजनी-: महुली में 11 हजार विद्युत शार्ट सर्किट से लगी आग, गेहूं का फसल जलकर हुआ राख। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

आगजनी-: महुली में 11 हजार विद्युत शार्ट सर्किट से लगी आग, गेहूं का फसल जलकर हुआ राख।

  • जिम्मेदार लोग के लापरवाही से किसानों का हो रहा भारी नुकसान।
  • लगातार किसानों के खेतो का लहलहाता फसल जलने से किसान मायूस।
  • जिले में विभिन्न जगहों से लगातार आ रही आगजनी की खबरें।
  • कई जगह जंगलों में लगने वाली आग से हुई काफी हानि।

विंढमगंज – सोनभद्र -: पप्पू यादव / जितेन्द्र चन्द्रवंशी- सोनप्रभात

विंढमगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र के महुली शिवम स्कूल के पीछे स्टेशन मार्ग पर सटे खेत में बिजली के लगे खंभे पर शार्ट सर्किट होने से आज दोपहर में ईश्वरी यादव,व सुरेंद्र यादव के गेहूं के खेत में आग लग गई और गेहूं का फसल धू धू कर जलने लगा,आग की ऊंची ऊंची लपटें और धुआं देखकर किसान व आसपास के ग्रामीण अधिकारियों को सूचित करते हुए आग बुझाने हेतु दौड़ पड़े।

आग बुझाने का संसाधन न होने के कारण सैकड़ों की संख्या में लोग सदाबहार और अरहर के हरे हरे पौधों को उखाड़ कर आग लगे स्थान पर चारों तरफ से सभी लोग प्रहार करने लगे।फिर भी आग बुझने की जगह बढ़ता ही जा रहा था। फिर दर्जनों की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने बाल्टी बाल्टी पानी लेकर आग पर फेंकने लगे। जिससे बड़ी मसक्कत के बाद ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया। तब तक गेहूं के फसल लगभग चार पांच बीसा जलकर पूरी तरह से नुकसान पहुंच चुका था।

वही मौके पर उपस्थित किसान मुलायम यादव,कमलेश,मुकेश,काशीनाथ,मनीष,विंध्याचल,अशोक,सहित सैकड़ों किसानों ने एक स्वर में जली हुई फसल के मुआवजे की मांग करते हुए कहा कि अगर जिम्मेदार अधिकारियों के लापरवाही से इसी प्रकार से हम सभी किसानों का फसल नुकसान होता रहा तो तहसील मुख्यालय पहुच कर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

महुली के लेखपाल ने सेलफोन पर बताया कि हम कुछ जरूरी काम से बाहर हैं।वापस होते ही किसान का जले गेहूं का फसल का मौका मुआयना करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close