म्योरपुर में ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

ग्राम प्रधान विद्यालयो के कायाकल्प में करें पूरा सहयोग- रामदुलार सिंह गोंड़
पंकज सिंह@सोन प्रभात

स्थानीय बिड़ला विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कालेज के प्रांगण में बुधवार को ग्राम प्रधान,प्राधिकारी -निकाय सदस्यों का एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन शिक्षा विभाग द्वारा किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आये क्षेत्रीय विधायक रामदुलार गोंड़ ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्ववलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम के प्रारम्भ में प्राथमिक विद्यालय रासपहरी की छात्राओं ने सरस्वती वंदना गाया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक रामदुलार गोंड़ ने कहा कि सरकार शिक्षा के स्तर को सुधारने एवं इसके आधुनिकरण के लिए प्रयासरत है।भाजपा सरकार बच्चों के भविष्य को बनाने के लिए सभी विद्यालयों को आधुनिक सुविधाओं से लैस कर रही है।इसी उद्देश्य से परिषदीय विद्यालयों का कायकल्प किया जा रहा है साथ ही निपुण भारत अभियान के तहत बच्चों के भबिष्य को सवारने का कार्य किया जा रहा है।ग्राम प्राधान विद्यालयों के कायाकल्प में शिक्षा विभाग का पूरा सहयोग करें।अध्यापक हर हाल में समय से विद्यालय पंहुचे और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें।

खण्ड शिक्षाधिकारी म्योरपुर देवमणि पांडेय ने कहा कि विद्यालयों का कायाकल्प करके विद्यालयों को 18 पैरामीटर तक संतृप्त किया जा रहा है।आज हमारे परिषदीय विद्यालय किसी भी प्रकार से प्राइवेट विद्यालयों से कम नही है।विद्यालयों में बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए उन्हें आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है।म्योरपुर ब्लॉक में कुल 314 परिषदीय विद्यालयों में से 70 विद्यालय 18 पैरामीटर सुविधाओ से लैस हो चुके है।ऑपरेशन कायाकल्प के तहत मार्च 2023 तक ग्राम प्रधान एव ग्राम विकास अधिकारियो के सहयोग से सभी विद्यालयों को अवस्थात्मक सुविधाओ से लैस करने का लक्ष्य रखा गया है।

बच्चों के बैग,जूते मोजे ,स्वेटर व ड्रेस के पैसे सीधे उनके खातों में भेजा जा रहा है।ऑपरेशन कायाकल्प की राज्यस्तर ,जिला स्तर व ब्लॉक स्तर पर अधिकारियों द्वारा इसकी मॉनिटरिंग की जाती है।ब्लॉक प्रमुख मानसिह गोंड़ ने कहा कि सरकार परिषदीय विद्यालयों को आधुनिक सुविधाओ से लैस करके बच्चों के भविष्य को सवारने का कार्य कर रही है।

एडीओ पंचायत ने कहा कि 26 जनवरी तक सभी विद्यालयों में अधूरे पड़े कार्यो को पूरा करा दिया जाएगा।युवा समाजसेवी गणेश जायसवाल ने कहा कि यदि विद्यालय में किसी भी मद के पैसे से खेल कूद की सामग्री उपलब्ध करा दी जाएगी तो निश्चित ही बच्चों की उपस्थिति बढ़ सकती है सरकारी विद्यालयों में बच्चों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान की जा रही है।ग्राम प्रधान विद्यालयों में एमडीएम की निगरानी जरूर करे ताकि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जा सके।

इस दौरान बीडीओ म्योरपुर नीरज तिवारी,एडीओ पंचायत रविदत्त मिश्र,बिड़ला विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कालेज के प्रधानाचार्य दयाशंकर विश्वकर्मा,एआरपी रजनीश श्रीवास्तव,गणेश जायसवाल,प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमचंद यादव,ज्ञानदास, ग्राम प्रधान म्योरपुर संगीता जायसवाल,अयोध्या प्रसाद,रामनरेश,मुजीब अब्बास,गल्लर राम भास्कर,रामचन्द्र पटेल सुषमा आर्या,शर्मिला बेगम,बसन्ती राय, महेंद्र प्रताप सिंह,अशोक मिश्रा सहित दर्जनों की संख्या में अध्यापक अध्यापिकाएं एव ग्राम प्रधान मौजूद रहे।