सागोबान्ध में श्री पंचकुंडीय रुद्र महायज्ञ, रासलीला व श्री राम कथा हेतु समिति गठित,10 दिनों का भव्य कार्यक्रम।

म्योरपुर / सोनभद्र – आशीष गुप्ता – सोन प्रभात
म्योरपुर विकासखंड के सागोबांध गांव में श्री पंचकुंडीय रुद्र महायज्ञ, रासलीला एवं श्री राम कथा का भव्य कार्यक्रम पागन नदी के किनारे शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित होना है। जिसके एवज में श्री शिव शक्ति यज्ञ समिति सागोबांध की समिति बैठक संपन्न हुई।
तिथि हुआ निर्धारित, 10 दिनों तक चलेगा यज्ञ और रासलीला
समिति अध्यक्ष एवं प्रधान प्रतिनिधि सगोबांध गोपाल बाबू ने बताया कि इस पूरे आयोजन में लगभग 6 लाख से 7 लाख तक खर्च की संभावना है, साथ ही प्रत्येक दिन बृहद रूप से भंडारे का भी आयोजन किया जाना है। तिथि स्पष्ट करते हुए उन्होंने बताया कि 27 जनवरी 2023 से 5 फरवरी तक यज्ञ रासलीला और श्री राम कथा का कार्यक्रम चलेगा।
समिति में ये हैं शामिल, वृंदावन से रास रचाने आएगी पूरी मंडली
श्री शिव शक्ति यज्ञ समिति में दायित्व का निर्वहन इस प्रकार किया जा रहा है , जिसमें यज्ञ प्रमुख नंदलाल, दिनेश, अशोक हैं जबकि समिति के अध्यक्ष ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गोपाल बाबू, बालकेश्वर साव, उपाध्यक्ष वंशीलाल, नानदेव, लल्लन प्रसाद, कोषाध्यक्ष श्री श्याम नारायण, पंकज व श्री गणेश गोंड समेत समस्त ग्राम वासियों की सहभागिता है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गोपाल बाबू ने सभी श्रद्धालुओं से इस धार्मिक आयोजन हेतु सहयोग भावना की अपील की है।
Also Read : सोनभद्र : दुद्धी में पिकअप वाहन की चोरी करते हुए चोर हुए सीसी कैमरे में कैद।