उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल प्रभारी निरीक्षक को सौंपा ज्ञापन।

- चोरी का शीघ्र राज साफ नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन की चेतावनी।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र । कस्बे के वार्ड नंबर 10 रामनगर से पिकप चोरी के मामले में कोतवाली दुद्धी के प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय को आज शनिवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल दुद्धी के अध्यक्ष अमरनाथ के नेतृत्व में व्यापारीयो ने मुलाकात करके तत्काल चोरी गई पिकप का वर्काउट करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार करने की मांग किया ।व्यापार प्रतिनिधि मंडल मे कन्हैया लाल रविंद्र जायसवाल दिनेश आढ़ती पंकज जायसवाल सुरेंद्र गुप्ता जसवंतसिंह मौर्य महामंत्री चंद्रशेखर राजा जसवाल सहित दर्जनों व्यापारी उपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष ने व्यापारियों के साथ एक ज्ञापन देकर पिकप चोरी की घटना का तत्काल पर्दाफाश करने की मांग किया और व्यापारियों के अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया प्रभारी निरीक्षक दुद्धीने व्यापारियों की समस्याओं को सुना और पूर्ण रूप से आस्वथ किया कि पिकप चोरी की घटना में संदिग्ध अपराधियों को तत्काल चिन्हित कर पूर्ण रूप से मामले का राज फ़ास होगा । व्यापारियों की सुरक्षा का ध्यान भी रखा जाएगा। उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने चेतावनी दिया है कि अगर चोरी का राज्य साफ कर पिकअप बरामद नहीं किया जाता है तो व्यापारी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी।