टेंडर के विपरीत हो रहे कार्य के विरुद्ध लोगों ने जाहिर की नाराजगी।

डाला – सोनभद्र / अनिल अग्रहरी – सोन प्रभात
डाला सोनभद्र- स्थानीय डाला नगर पंचायत में टेंडर के विपरित ठेकेदारो द्वारा करवाया जा रहा निर्माण कार्य जहां केंद्र सरकार व राज्य सरकार विकास को लेकर अनेकों योजनाएं बनाकर विकास के लिए अग्रसर है, वहीं सरकार छवि को धूमिल करने के साथ अपने निजी स्वार्थ वश टेंडर से मिले कार्यों को मानक के विपरित ठेकेदारो किया जा रहा है। वहीं जिम्मेदार अधिकारी भी निरीक्षण करते हैं लेकिन वह जांच कर आगे बढ़ जाते हैं, इसी तरह का मामला प्राप्त जानकारी के मुताबिक डाला नगर पंचायत में विकास कार्य को लेकर ढकी हुई नाली निर्माण इंटरलिंक सड़क, पेयजल आपूर्ति सहित नगर पंचायत डाला के द्वारा टेंडर किया गया था। डाला मस्जिद के पास एक कवर्ड नाली का टेंडर किया गया है लेकिन ठेकेदार के द्वारा मनमानी तरीके से कवर्ड नाली निर्माण कार्य ना करवाते हुए ठेकेदार ने केवल सीमेंट पाइप डलवा दिया , जिसको लेकर आसपास रहवासी विरोध किया तो थोड़ा बालू गिट्टी भस्सी गिरवाकर गिरवाकर लोगों के आंख में धूल झोंकने का प्रयास किया जा रहा है।

इस दौरान फिरोज अंसारी मुन्न शाह गुलाम उर्फ गोलू, गुड्डू, इब्राहिम, मुमताज,शगिर ने बताया कि उपरोक्त नाली में सीमेंटेड पाइप रहवासी पहले ही लगवाकर हम देख चुके हैं वह कामयाब नही हुआ हम सभी यह चाहते हैं कि यहां पक्की नाली का निमार्ण करवाया जाए।
सूत्रों की मानें तो नाली निर्माण कार्य का निरीक्षण संबंधित जेई साहब भी कर चुके हैं लेकिन सवाल यह उठता है कि अगर नगर पंचायत में कवर्ड नाली टेंडर का हुआ है तो सीमेंटेड पाइप कैसे लगवाया जा रहा है?
