मुख्य समाचार
दुद्धी – ट्रक से टाइल्स उतार रहे दो रिक्शा चालक हुए गंभीर ट्रामा सेंटर रेफर।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र ट्रक से टाइल्स उतार रहे 2 रिक्शा चालक मजदूर इश्हाक शाह उम्र लगभग 45 वर्ष पुत्र कमरुद्दीन व निजाम शाह उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र मुर्तुजा अली निवासी वार्ड नंबर 7 कलकली बहरा दुद्धी के पैर पर टाइल्स गिरने के कारण दोनों का पैर गंभीर रूप से फैक्चर हो गया।
इश्हाक का जहां दोनों पैर फ्रैक्चर बताया जा रहा वहीं निजाम शाह का दाहिना पैर फैक्चर बताया जा रहा l घटना के बाद मौके पर उपस्थित लोगों ने ट्राली से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी मरीज को लेकर पहुंचे मौके पर उपस्थित डॉक्टर संजीव कुमार ने मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए ट्रामा सेंटर जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया l वहीं घायल मरीज के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था l