मुख्य समाचार
बावली में मिला अधेड़ का शव,परिजनों में कोहराम।

बभनी – सोनभद्र / लल्लन प्रसाद/ दिनेश चौधरी – सोन प्रभात
बभनी विकासखंड के म्योरपुर थाना अंतर्गत धनखोर गांव निवासी अधेड़ उम्र रामसरन पुत्र जगदेव का घर के पास ही बावली में शव मिलने से पूरे परिवार व गांव में सनसनी फ़ैल गई।

बताया गया कि दो दिन पहले परिजन वाराणसी से इलाज कराकर आए थे । परिजनों ने बताया कि मृतक बीमार थे, दो दिन पहले वाराणसी से इलाज कराकर आए थे, और सुबह जब घर से बाहर परिजन काम में व्यस्त थे, उसी समय शायद उन्होंने अपने बावली कूद कर जान दे दी। उक्त घटना में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश कुमार ने थाने पर सूचना दे दी है, शव को बावली से बाहर निकाल लिया गया है, पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी।
