- कु स्नेहा सिंह को सोन प्रभात न्यूज चैनल की ओर से इस विशिष्ट उपलब्धि पर हार्दिक बधाई।
विंध्य नगर – सिंगरौली / सुरेश गुप्त ग्वालियरी – सोन प्रभात
CAT परीक्षा परिणाम में पूरे भारत वर्ष में 99.41अंक लाकर कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। आप प्रारंभ से ही मेधावी छात्रा रही है। आपके इस उपलब्धि से जिला सिंगरौली गौरांवित हुआ है। आपके पिता इंद्र पुरी कॉलोनी निवासी श्री रमेश सिंह ने बताया यह सब बेटी के कड़े परिश्रम गुरु जनों के मार्ग दर्शन तथा परिवार के उचित सहयोग से ही संभव हो पाया है। सोन प्रभात न्यूज चैनल के सह संपादक एवम सिंगरौली ब्यूरो प्रमुख सुरेश गुप्त ग्वालियरी ने बेटी के इस विशिष्ट उपलब्धि पर उनके आवास पर पहुंच कर परिवार से मिलकर हार्दिक बधाई दी।
इस अवसर पर इंद्र पुरी कॉलोनी के रहवासियों द्वारा बेटी स्नेहा सिंह के पिता श्री रमेश सिंह को बधाईयां देने का क्रम जारी है। कांग्रेस नेता ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू, अंबिका सिंह, भास्कर दुबे, रवि सिंह, अरविंद सिंह, संजय सिंह, बी पी पाठक, ए के गहिरवार एडवोकेट,मोदी जी,पुरुषोत्तम अग्रवाल,पंकज कुमार त्रिपाठी, संजय कुमार सिंह,विक्रम गुप्ता,विजय सिंह सहित अन्य मित्रों ने उनके आवास पर पहुंच बधाई प्रदान की है।