36 वे अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
- प्रशासन एकादश को मीडिया एकादश ने 9 विकेटों से हराया।
- दुद्धी खेल मैदान पर इंडोर स्टेडियम बनेगा – संजीव गोड।
दुद्धी/ टाउन क्लब मैदान पर 36 वे अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन रविवार को
मुख्य अतिथि राज्य मंत्री संजीव गोड ने फिता काट कर किया।उद्घाटन मुकाबल प्रशासन एकादश व मीडिया एकादश के बीच मैत्री पूर्ण मैच 10 – 10 ओवरो का खेला गया जिसमे टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी प्रशासन एकादश की टीम ने 10 ओवर में 5 विकेट के नुक़सान पर 76 रन का स्कोर खड़ा किया लक्ष्य का पीछा करने उतरी मीडिया एकादश ने बल्लेबाजी करते हुए 1 विकेट गवा कर निर्धारित लक्ष्य 7 ओवर में 77 रन बना कर 9 विकेट से मैच मैत्री पूर्ण मैच में विजेता घोषित हुई।मुख्य अतिथि राज्य मंत्री संजीव गोड ने कहा कि दुद्धी क्षेत्र के युवाओं का खेल कूद में बढ़ चड कर हिस्सा होता है।यहां के खिलाड़ियों के लिए इंडोर स्टेडियम शीघ्र बनवाने का वादा किया।

इस दौरान आयोजक समिति के अध्यक्ष सुमित सोनी समारोह अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि
विपिन बिहारी सुरेंद्र अग्रहरि कमल कानू दिलीप पांडेय जबी खान इरफान खिलाड़ी आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन सुनील जायसवाल ने किया।