चोपन पुलिस ने मछली चोरी कर भाग रहे दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
डाला – सोनभद्र / अनिल कुमार अग्रहरि / सोन प्रभात
डाला सोनभद्र- पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में, तथा प्रभारी निरीक्षक चोपन के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे
अभियान के तहत चोपन पुलिस ने रविवार को रिहन्द डैम से मछली चोरी कर भाग रहे थे जिस सूचना के आधार पर राजेश शर्मा उम्र लगभग 38 वर्ष पुत्र अंगद शर्मा निवासी रेनूकूट थाना पिपरी व नागेन्द्र प्रसाद गुप्ता उम्र लगभग 32 वर्ष पुत्र स्वरामविचार शाह निवासी हाईटेक रेनूकूट थाना पिपरी को शाम करीब चार बजकर दस मिनट पर डाला झुलन टाली के पास से गिरफ्तार कर लिया है
और. मु0अ0सं0- 308/2022 धारा 379, 411 में मुकदमा दर्ज कर मा. न्यालय भेजा जा रहा है।
इस दौरान टीम में लक्ष्मण पर्वत राकेश कुमार ओझा (ज्येष्ठ मत्स्य निरीक्षक) हे0 का0 अमरेश कश्यप का. हरिश्चन्द्र शामिल रहे।