gtag('config', 'UA-178504858-1'); वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई सिंगरौली के तत्वाधान में सम्मान समारोह एवं वैश्य महासम्मेल मध्य प्रदेश के द्वारा नये सत्र 2023 के कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम संपन्न। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई सिंगरौली के तत्वाधान में सम्मान समारोह एवं वैश्य महासम्मेल मध्य प्रदेश के द्वारा नये सत्र 2023 के कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम संपन्न।

विंध्य नगर / सिंगरौली – सुरेश गुप्त ग्वालियरी/ सोन प्रभात


वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई सिंगरौली के तत्वाधान में दिनांक 25 दिसम्बर 2022 को सद गुरुकृपा लॉज के सत्संग हाल में सम्मान समारोह एवं वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश के द्वारा प्रकाशित नए सत्र 2023 के कैलेंडर विमोचन का कार्यक्रम संपन्न किया गया l


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिक निगम सिंगरौली की महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल जी,कार्यक्रम की अध्यक्षता वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष समाजसेवी श्री राजाराम केसरी के द्वारा की गई, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला संगठनमंत्री श्री राम दुलारे वर्मा जी, वैश्य महासम्मेलन के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री संजीव अग्रवाल जी, महिला विंग की अध्यक्षा श्रीमती अनीता गुप्ता जी, वार्ड 40 के पार्षद श्रीमती सीमा जायसवाल जी, वार्ड 42 के पार्षद श्री संतोष कुमार साह उर्फ़ ददोली शाह जी रहे, सभी अतिथियों के द्वारा माता लक्ष्मी, माता सरस्वती, भगवान श्री गणेश जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर धूप दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, तत्पश्चात आए हुए।अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण से किया गया, कार्यक्रम के दौरान वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष समाजसेवी श्री राजाराम केसरी ने अपने उद्बोधन के दौरान आए हुए समस्त अतिथियों का स्वागत वंदन करते हुए कहा कि वैश्य महासम्मेलन के द्वारा प्रत्येक वर्ष नए सत्र के लिए कैलेंडर का प्रकाशन विगत चार-पांच वर्षों से किया जा रहा है जो की प्रदेश में अभी तक लगभग 40हजार आजीवन सदस्य बनाए जा चुके है जिन्हें निशुल्क कैलेंडर दिया जाता है, वैश्य महासम्मेलन के द्वारा प्रकाशित कैलेंडर रंगीन एवं चिकने कागज में छपाई की गई हैं तथा विशेष खासियत यह है कि प्रदेश के समस्त पदाधिकारियों के साथ साथ,संभागीय इकाई, जिला इकाई एवं तहसील इकाई के मेन इकाई, युवा इकाई एवं महिला इकाई के अध्यक्ष एवं प्रभारियों के नाम एवं मोबाइल नंबर अंकित है, जब कभी किसी को प्रदेश में कहीं भी कोई समस्या हो इन मोबाइल नंबरों से संपर्क करने पर तुरंत संगठन के माध्यम से आपको त्वरित सहयता मिल सकेगा l संगठन के माध्यम से वैश्य समाज के लोगों पर कभी भी कोई समस्या पंचायत स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक कही भी कोई समस्याआती है तो संगठन के माध्यम से उसका विरोध भी किया जा सकेगा तथा किसी के द्वारा किसी भी वैश्य समाज के लोगों को प्रताड़ित भी नहीं करेगा इसलिए संगठन को और मजबूत बनाने की आवश्यकता है ताकि वैश्य बंधुओं पर कोई भी किसी प्रकार के कोई अत्याचार या परेशान न कर सके।


नगर पालिक निगम सिंगरौली की महापौर श्रीमती रानी अगवाल जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप सभी लोगों को बहुत- बहुत बधाई एवं धन्यवाद देती हूं जो कि आप सभी लोगों ने मुझे बुलाकर यह सम्मान दिया है,मैं आप सभी का सदैव आभारी रहुँगी,मेरे लायक कभी भी कोई कार्य हो मुझे बताएं मैं उस पर त्वरित समाधान करूंगी वैश्य महासम्मेलन के जिला मंत्री रहें राकेश गोयल जी अब हम सब लोगों के बीच नहीं रहें उनके मृत्यु आत्मा को ईश्वर अपने चरणों में स्थान दे तथा इस पीड़ा को सहन करने की शक्ति पुरे परिवार को सम्बल प्रदान करे,वास्तव में वैश्य महासम्मेल मध्य प्रदेश के द्वारा कैलेंडर प्रकाशित कराया गया हैवह बहुत ही सुन्दर एवं आकर्षक है, मै वैश्य समाज के सभी लोगों को बधाई देती हू।

वार्ड नंबर 40 की पार्षद श्रीमती सीमा जायसवाल एवं वार्ड क्रमांक 42 के पार्षद संतोष कुमार साह उर्फ ददोली जी ने अपने विचार व्यक्त किए तथा सभी ने कैलेंडर की सराहना की।

वैश्य महासम्मेलन के पूर्व जिलाध्यक्ष समाजसेवी श्री संजीव अग्रवाल जी ने भी वैश्य महासम्मेलन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस संगठन में खासियत यह है कि समय समय पर प्रादेशिक बैठक के साथ-साथ संभागीय, जिला एवं तहसील स्तर की बैठके महीने 2 महीने एवं 3 महीने में नियमित होती रहती है जिससे सामाजिक कार्यों को करने में बराबर गति मिलती है यह संगठन वैश्य समाज के लोगों के साथ साथ अन्य समाज के लोगों का भी भला करती है, इसलिए संगठन को मजबूती बनाये रखें। नगर पालिक निगम की प्रथम महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल जी को,वार्ड नंबर 40 के पार्षद श्रीमती सीमा जयसवाल जी, वार्ड नंबर 42 के पार्षद श्री संतोष कुमार शाह दादोली को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।



कार्यक्रम में उपस्थिति

इस कार्यक्रम में वैश्य महासम्मेलन के महिला विंग की जिलाध्यक्ष श्रीमती अनीता गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद कटारे, जिला मंत्री राम दुलारे सोनी, उमाशंकर चौरसिया, सदस्य अनिल सोनी सुरेंद्र नोतवानी, स्वर्ण सिंह, संतोष गोयल ,मिथिलेश जायसवाल, संजय केसरी, जग जीवन लाल गुप्ता, राम लगन विश्वकर्मा , विनोद जयसवाल, कमलेश गुप्ता, राजेश सोनी,दीपक सोनी,मंजू केसरी उपस्थित रहे l कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र नोतवानी के द्वारा किया गया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close
Sonbhadra News Today