संवाददाता :- हीरामणि विश्वकर्मा/ उपमा गुप्ता – सोन प्रभात
सोनभद्र जिले में पड़ रही भीषण कड़ाके की ठंड को देखते हुए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने माननीय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय से अनुरोध किया था कि विद्यालय के समय का परिवर्तन किया जाए, इसको देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री हरिवंश कुमार ने परिषदीय, सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के समस्त विद्यालयों को 30 दिसंबर तक प्रातः 10:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक संचालित किए जाएंगे का आदेश दिया है।
आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष योगेश कुमार ने बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए विद्यालय के समय को परिवर्तित करने की मांग की थी जिस पर डीएम के निर्देश पर आज मंगलवार की देर शाम को यह फैसला जिला प्रशासन ने लिया इस फैसले से शिक्षकों और बच्चों को काफी हद तक ठंड से राहत मिलेगी।