मुख्य समाचार
100 असहाय जरूरतमंदों को विधायक ने बांटा राहत का कम्बल।

- आदिवासी महिलाओं पुरुषों को कम्बल बांट विधायक ने कराया जलपान
- कडाके की ठंड और शीत लहर से गरीब सहाय को मिलेगी राहत – विधायक रामदुलार गोड़
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी विधायक राम दुलार सिंह गोड़ ने अपने आवास पर शुक्रवार को असहाय जरूरतमंदों को राहत का कम्बल बांटा, कम्बल पा गरीबो के चहरे चहक उठे

विधायक श्री गोड़ ने कहा कि इन दिनों शीतलहर के साथ गलन तेजी से बढ़ रही है जिसे देखते हुए कम्बल वितरण किया जा रहा है आज मैंने 100 जरूरतमंद महिला पुरषो को कम्बल वितरण किया हु इस ठंड में निश्चित उन्हें राहत मिलेगा।

उन्होंने कहा कि कम्बल वितरण कार्यक्रम आगे भी चलता रहेगा विधानसभा क्षेत्र के गांवों में जरूरतमंदों को कम्बल दिया जाएगा।इस दौरान शशि कांत अग्रहरी,मान रूप गोड़,जितेंद्र अग्रहरी,आशीष अग्रहरी आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
