मुख्य समाचार
योगेन्द्र गुप्ता के निधन पर डीसीएफ चेयरमैन ने जताया शोक।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी दुद्धी विधानसभा के आईटी सेल के संयोजक संगम गुप्ता के पिता योगेन्द्र गुप्ता(54वर्ष) के निधन पर डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि, प्रबुद्ध प्रकोष्ठ संयोजक जितेन्द्र चन्द्रवंशी ने शोक जताया और अपनी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि योगेन्द्र गुप्ता इधर एक दो महीने से लकवा से ग्रस्त थे,और कुछ अंश कैंसर के भी लक्षण थे।चिकित्सको ने जवाब भी दे दिया था।तीन चार दिन से घर पर ही इलाज हो रहा था। आज उनकी मृत्यु हो गई। उनके निधन पर सभी कार्यकर्ताओं में शोक व्याप्त है। ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करे और शोकाकुल परिवार को धैर्य धारण करने की शक्ति दे।