• मैच का आनन्द ले रहे दर्शक दीर्घा में बैठे पूर्व प्रधान नारद हुए घायल ।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात



(दुद्धी)सोनभद्र- स्थानीय टाउन क्रिकेट क्लब मैदान पर चल रहे 36 वे अंतरराज्यीय क्रिकेट मैच का दर्शक दीर्घा में आनन्द ले रहे बीडर के पूर्व प्रधान नारद सीढ़ी पर बैठे हुए थे तभी सीडी एकाएक गिर गई जिससे वे 3 फ़ीट नीचे गिर गए किसी तरह उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दुद्धी में भर्ती कराया गया।


ज्ञातब्य हो कि यह सीढी किसी जनप्रतिनिधि के द्वारा दिया गया था लेकिन ठेकेदार ने बिना मिट्टी भरवाये ही कम सरिया लगाकर सीढी बनाकर बना दिया जिसका खामियाजा आज एक व्यक्ति को घायल होकर भुगतना पड़ा।
भाजपा नेता डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि, टाउन क्रिकेट क्लब दुद्धी के अध्यक्ष सुमित सोनी, सचिव जबी खां, भाजपा मण्डल मन्त्री गोरखनाथ ने जर्जर सीढ़ी का मुआयना कर देखा कि वास्तव में यह दर्शक दीर्घा पर बनी सीढियां खराब है।बिना मिटटी पाटे ही ऊपर ऊपर सीढ़ी बना दिया गया है जिसमें सरिया भी पतला डालकर बना दिया गया है । भाजपा नेताओं ने उपजिलाधिकारी महोदय का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया है।।