पंडित दीनदयाल उपाध्याय विचार मंच ने नारी शक्ति की प्रतिमूर्ति हीरा बा को होटल ग्रीन स्टार में प्रबुद्ध जनों ने मौन रखकर दी श्रद्धांजलि।

- प्रधानमंत्री जी के घर परिवार नें शासन सत्ता के सुख का परित्याग कर देश में मिसाल कायम की।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र पंडित दीनदयाल उपाध्याय विचार मंच के तत्वाधान में होटल ग्रीन स्टार दुद्धी में सायं कालीन श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया l अध्यक्ष डॉक्टर लवकुश प्रजापति की अध्यक्षता में उदारता मातृत्व प्रेम व नारी शक्ति की प्रतिमूर्ति के भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के माता स्वर्गीय हीरा बा को 100 वर्षों के जीवन का सफर तय कर विश्व में भारत का मान बढ़ाने वाले अद्भुत शख्सियत प्रधानमंत्री जी को जनने वाली माता को भौतिक सुख को परित्याग कर सामान्य जीवन जीकर देश के एक अरब 30 करोड़ लगभग देशवासियों को अपना परिवार मानकर माननीय प्रधानमंत्री द्वारा अपने 18 घंटे के नित्य के कार्य में अंत्येष्टि के बाद लग जाना व भारत के क्रिकेटर ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल के लिए प्रार्थना करना देश को निर्बाध गति से लेकर चलने वाले प्रधानमंत्री जी के आचरण कार्य व्यवहार की मुक्त कंठ से प्रशंसा किया ।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला क्षेत्रीय संयोजक ग्रामीण अंचल नंदलाल अग्रहरी एडवोकेट नें अपने उद्बोधन में कहा कि जब भी माताओं का इतिहास लिखा जाएगा माननीय प्रधानमंत्री जी के माता स्वर्गीय हीरा बा का नाम स्वर्णिम अक्षरों में होगा, क्रय विक्रय समिति अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद राय ने कहा कि धन्य है ऐसी मां जिन्होंने प्रधानमंत्री जैसे सपूत को जन्म दिया जो राष्ट्र सेवा के लिए सतत प्रयत्नशील हैं आज विश्व के कोने-कोने में भारत का डंका बज रहा है निश्चित रूप से यह एक संस्कार एवं सच्चे परवरिश की देन है जो सिर्फ भारत जैसे तपोभूमि में ही दिखता है ।

श्रद्धांजलि सभा में तत्पश्चात 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि प्रबुद्ध जनों द्वारा दी गई l इस मौके पर कोषाध्यक्ष विंध्यवासिनी प्रसाद गुप्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता जगदीश्वर प्रसाद जायसवाल, प्रेमचंद यादव, जवाहर लाल अग्रहरी, राकेश कुमार श्रीवास्तव , शिव शंकर गुप्ता, उमेश चंद गुप्ता, भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री विपिन बिहारी,कवि हसन सोनभद्री, आदि दर्जनों प्रबुद्ध जन पंडित दीनदयाल विचार मंच के श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित रहे l संचालन महामंत्री जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी द्वारा किया गया ।
