मुख्य समाचार
साल के आखिरी दिन भी रेणुकूट में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा।

संवाददाता:- यू.गुप्ता / सोन प्रभात
रेनुकूट, सोनभद्र । हाई टेक मुर्धवा मे मित्रा प्रांगण में रहने वाले फिजियो थेरेपी डॉक्टर पुनेंदु चौधरी जो की अपनी बाइक पर सवार होकर मिताली क्लब से हाई टेक अपने घर जा रहे थे, तभी रात करीब 11:00 बजे रेणुकूट गांधी मैदान के सामने मेन रोड पर एक गाय से टकराते हुए अनियंत्रित होकर रोड पर गिर पड़े तभी एक ट्रक पिपरी की तरफ से तेज गति से मुर्धवा की ओर जा रही ट्रक उन्हे टक्कर मारती हुई निकल गई।

आनन-फानन में ड्यूटी करके घर जा रहे मजदूरों ने उठाया और स्थानीय लोगों की मदद से हिंडालको हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार देकर बनारस के लिए रेफर कर दिया गया। सूत्रो से मिली सूचना के मुताबिक उनके अंदुरूनी हिस्से में काफी गंभीर चोटें आई है।
