गांव के ही किसी ब्यक्ति ने जंगली जानवर का शिकार करने के लिये बिछाया था तार

नङ्गे तार के चपेट में आने से अधेड़ की मौत
मजदूरों के घर गया था संपर्क कर घर वापसी में हुआ हादसा
म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बभनडीहा में शनिवार को रात्रि 8 बजे के लगभग गांव के ही एक अधेड़ की मौत ही गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी मिश्री लाल पुत्र दसरू 45 वर्ष जो राज मिस्त्री का कार्य करता था शनिवार को शाम घर से सुबह काम लगाने के लिये गांव में मजदूरों से संपर्क करने गया था , घर वापसी में शटरिंग करने वाली तार के संपर्कमें आ गया जिससे वह मौके पर ही अचेत हो गया गांव के कुछ लोगो का नजर पड़ा तो देख भौचक रह गए आनन फानन में म्योरपुर सीएचसी लाया गया जहाँ चिकित्सको ने देखते ही मृत धोषित कर दिया ग्रामीणों का कहना है कि गांव के ही किसी ब्यक्ति ने जंगली जानवर का शिकार करने के लिये ट्रांसफार्मर से लेंटर करने वाली तार को करीब 50 मीटर की एरिया में बिछाया था इसी दौरान मिस्त्री लाल घर वापसी के दौरान शिकारियों का शिकार हो गया।
मृतक के बेटे राकेश की तहरीर पर म्योरपुर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुट गयी है विजली विभाग के अवर अभियंता महेश कुमार ने बताया की कही कोई तार टूटने की सूचना नही मिली है लाइन मैन को स्थलिय निरीक्षण के लिये भेजा गया था उसके द्वारा कही कोई तार टूटने की सूचना नही मिली ऐसा लगता है गांव के ही किसी ब्यक्ति ने जंगली जानवर का शिकार करने के लिये तार बिछाया था जिसका पता लगाया जा रहा है।