नव जीवन रहवासी कल्याण समिति ( विंध्य नगर) द्वारा नव वर्ष पर भव्य आयोजन।

विंध्य नगर / सिंगरौली – सुरेश गुप्त ग्वालियरी – सोन प्रभात

नए बर्ष 2023 आगमन तथा विगत वर्ष के विदाई के उपलक्ष्य में नव जीवन रहवासी कल्याण समिति के द्वारा सामुदायिक भवन नव जीवन विंध्य नगर स्थित सभागार में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमे स्थानीय बच्चों द्वारा श्रीगणेश वंदना , शिव तांडव नृत्य ,ग्रुप डांस,सोलो डांस,गीत, गजल, एवम स्केटिंग करते हुए डांस, रस्सा खींच, हाऊजी आदि के द्वारा सबका मन मोह लिया!! प्रतिभागियों ने एक से एक बढ़कर प्रस्तुति दी!! खचाखच भरा सभागार तालियों से गूंजता रहा।

समिति के सचिव शशिधर गर्ग के अनुसार विगत दस वर्षो से यह नव वर्ष का आयोजन समिति द्वारा किया जा रहा है,इसमें भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी हमारे नव जीवन रहवासी समिति के सदस्य महिलाए और बच्चे होते है!! कार्यक्रम सुबह दस बजे से रात्रि 12 बजे तक अनवरत चलता रहता है!! सुबह से प्रारंभ जलपान व्यवस्था, भोजन अवधि तक अनवरत चलती रहती है!! कार्यक्रम को शुभारंभ करते हुए माननीय मुख्य अतिथि व संरक्षक उद्योग पति राजेंद्र सिंह बघेल, सत्य नारायण अग्रवाल (अध्यक्ष) एस एन बंसल ( कोषाध्यक्ष) एस डी गर्ग ( सचिव) एवम उपस्थित अतिथि गण समाजसेवी पाठक जी, वार्ड पार्षद श्री मती श्यामला वर्मा, जे एन चौरसिया ,शाहनवाज खान आदि ने गणेश पूजा कर देश में सुख, समृद्धि हेतु प्रार्थना की!! समापन पर सभी विजेताओं एवम प्रतिभागियों को सम्मान पत्र सहित पुरस्कार प्रदान किए गए।

सबने एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई व शुभ कामनाएं दी!! सचिव द्वारा सभी आमंत्रित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए पुन मिलने के वादे के साथ बधाई व शुभ कामनाएं दी!! इस अवसर पर नृत्य निर्देशक एवम शिक्षक कौशिक दास को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया!! इस अवसर आमंत्रित जनों ने सपरिवार शामिल होकर ने नव वर्ष पर जम कर आनंद उठाया।