gtag('config', 'UA-178504858-1'); आसनडीह नाका पर बभनी पुलिस ने किया सील। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

आसनडीह नाका पर बभनी पुलिस ने किया सील।

 

  • छत्तीसगढ़ राज्य से आने वाली सभी गाड़ियों को कराया वापस। कोरोना वायरस से निपटने के लिए बभनी पुलिस मुस्तैद।

सोनभद्र/बभनी- सोनप्रभात
उमेश कुमार संवाददाता-

कोरोना को हराना है, शासनादेश का पालन करें।

भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही मुहीम को सफल बनाने के लिए बभनी पुलिस एकदम मुश्तैद है।सोमवार सुबह से ही छत्तीसगढ़ तथा उत्तर प्रदेश सीमा के बीच आसनडीह बार्डर पर बभनी पुलिस अत्यंत मुश्तैद रही। सोमवार की सुबह से ही छत्तीसगढ़ राज्य से आने वाली सभी वाहनों को वापस कराकर सीमा को सील कर दिया गया है। महामारी से निपटने के लिए बभनी पुलिस पल पल की रिपोर्ट खाका तैयार करने में लगी हुई है।बाहर से काम कर आने वाले युवकों पर भी खुफिया तंत्र से जानकारी ली जा रही है।बभनी पुलिस छत्तीसगढ़ बार्डर से लगे हुए स्थानों पर पुलिस की पहरा लगी हुई है। जिससे जानलेवा कोरोना वाइरस से निपटा जा सके।


इस टीम में शामिल एस आई श्रीकांत,कां0 विवेक कुमार दुबे,कां0 रंजीतपाल,कां0 अर्जुन सरोज,कां0तरूण कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही।

  • बभनी क्षेत्र से जुड़ी खबरों को सोनप्रभात पर प्रकाशित कराने के लिए सम्पर्क करें- उमेश कुमार -9559355256
  • डाउनलोड करें – सोनप्रभात मोबाइल न्यूज
Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close