gtag('config', 'UA-178504858-1'); राशन की दुकानों पर सोशल डिस्टेंस का नहीं पालन कर रही आम जनता। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

राशन की दुकानों पर सोशल डिस्टेंस का नहीं पालन कर रही आम जनता।

जितेंद्र चन्द्रवंशी/आशीष गुप्ता

दुद्धी- सोनभद्र/ सोनप्रभात

दुद्धी सोनभद्र। विकासखंड अंतर्गत जहां देश कोरोना नामक महामारी की जंग लड़ रहा है, वही कई ग्राम पंचायतों में सरकारी राशन की दुकानों पर कोटेदारों के तमाम कोशिशों के बाद भी आम जनों द्वारा सोशल डिस्टेंस का खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही है ।

जब कभी सफाई कर्मी ,सहायक अध्यापक, राजस्व कर्मी और ड्यूटी पर तैनात कुछ लोगों द्वारा समझाने बुझाने का प्रयास किया जाता है तो आम जनता सोशल डिस्टेंस पर गंभीर रहने और कोटेदार का सहयोग करने की बजाय , भीड़ लगाकर गल्ला लेने की होड़ जैसे मची देखी जा रही।  कई जगहों पर वितरण का तरीका भी अटैच दो गाँवो का राशन की दुकान पर होने के कारण 200 से 300 लोग इकट्ठा हो जा रहे हैं।

जिसके कारण महामारी के रूप में कब कहां कोरोना अपना विराट रूप दिखाएं कुछ कहा नहीं जा सकता , जरूरत है पूरे देश को इस पर गंभीर होने की , केवल सरकारी संस्थाओं के भरोसे यह जंग नहीं लड़ी जा सकती इसमें हर कोई को एक सिपाही और जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सोशल डिस्टेंस का पालन करना होगा ।

सोशल डिस्टेंस का उलंघन  धोरपा ,पकरी, जाताजुवा,बोम ,डूमरडीहा,कटौली ,दुद्धी आदि में जोरो पर देखा जा रहा है।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close