संजीव अग्रवाल जी वैश्य महासम्मेलन म.प्र के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त।
विंध्यनगर / सिंगरौली – सुरेश गुप्त ग्वालियरी – सोन प्रभात
वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश शासन के पूर्व गृहमंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता जी ने प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता जी,प्रदेश महामंत्री हरिओम गुप्ता जी, संभागीय अध्यक्ष भोला प्रसाद गुप्ता जी के अनुशंसा पर वैश्य महासम्मेलन सिंगरौली के पूर्व जिला अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी संजीव अग्रवाल जी को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया है, अपनी नियुक्ति पर श्री अग्रवाल जी ने कहा कि मुझे जो यह जिम्मेदारी दी गई है मैं अपने कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ व कनिष्ठ जनो को साथ लेकर सबके सहयोग से समाज सेवा के इस अनूठे प्रयास में संगठन को मजबूत करने के लिए भरसक योगदान देने की कोशिस करूंगा।
इनकी नियुक्ति पर प्रदेश इकाई, जिला इकाई,महिला इकाई,युवा इकाई एवं जिलाध्यक्ष श्री राजाराम केशरी जी, जिला व तहसील इकाई के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों सहित रामनिवास शाह, कमच्छा शाह, विनोद जायसवाल, अधिवक्ता कुंज बिहारी गुप्ता, श्री जगदीश प्रसाद कटारे, श्री कालिका प्रसाद गुप्ता मोरवा, त्रिवेणी प्रसाद गुप्ता देवसर, श्री प्रकाश नारायण जयसवाल चितरंगी, रमेश कुमार साह, राम दुलारे सोनी, उमाशंकर चौरसिया महेंद्र गुप्ता, प्रतीक अग्रवाल, रामेश्वर दास गुप्ता,अर्जुन गुप्ता, अनीता गुप्ता चंद्र कली केसरी, पूनम गुप्ता तृप्ति अग्रवाल अर्चना करिवाल, अनीता गुप्ता,मंजू अग्रवाल ,मंजू कटारे प्रदीप जयसवाल, मुकेश जायसवाल,अमृत जायसवाल पंकज कारीवाल, छेदी सर्राफ, प्रमोद बरेलिया, पवन बरेलिया, ओमप्रकाश पोद्दार , संतोष गोयल मिथिलेश जयसवाल, मनोज गोयल, साधु शरण शाह, संगम लाल गुप्ता मधुप अग्रहरी,दीपचंद अग्रहरी, रोशन लाल गुप्ता अभिलाष जैन अनिल सोनी कतारों दीपक गुप्ता महेंद्र जयसवाल अजय जयसवाल राजेंद्र सोनी शैलेंद्र जयसवाल राम दुलारे सोनी संजय अग्रवाल राम शिरोमणि गुप्ता भरत गुप्ता प्रभांशु सर्राफ किरण सोनी सीमा जयसवाल आशुतोष सोनी, कमलेश सोनी, संतोष सोनी(पूर्णवासी),व सभी वैश्य बंधुओं ने खुशी व्यक्ति है।