सिविल बार एसोसिएशन का 5 सदस्य प्रतिनिधि मंडल जनपद एवं सत्र न्यायाधीश जस्टिस माननीय अशोक यादव से कोर्ट संबंधी मामले को लेकर मिला।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र दिनांक 07/01/2023को सिविल बार एसोसिएशन दुद्धी सोनभद्र का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष श्री प्रभु सिंह कुशवाहा एडवोकेट के नेतृत्व में माननीय जनपद और सत्र न्यायाधीश सोनभद्र जस्टिस अशोक कुमार यादव से मिलकर दुद्धी कोर्ट से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं एवं अन्य समस्याओं को अवगत कराने के लिए जिला मुख्यालय पर मिला ।

मुख्य रूप से दुद्धी में रिक्त पड़े कोर्ट की मांग, एमबी एक्ट की ई चलानी ऑनलाइन चलानी से संबंधित, थाना पिपरी अनपरा हाथीनाला आईपीसी के मुकदमे के आईपीसी के मुकदमे जो मुंसिफ न्यायालय क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आते हैं उसे जिला मुख्यालय के बजाय कोर्ट में सुनवाई करने तथा सेकंड रिमांड कि जो फाइल है दुद्धी क्षेत्राधिकार कि हैं ई कोर्ट वाद जमानत दुद्धी न्यायालय में भेजे जाने की मांग की गई। 6 कोर्ट की स्थापना से संबंधित एवं अन्य और समस्याओं से अवगत कराया गया। साथ ही मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी माननीय सूरज मिश्रा महोदय से मिलकर कचहरी परिसर के समस्याओं से अवगत कराया साथ हीं दुद्धी आमंत्रित किया गया ।माननीय जनपद न्यायाधीश एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रतिनिधिमंडल के बातों को गंभीरता से सुना एवं निराकरण हेतु आश्वासन दिया। इस प्रतिनिधिमंडल में सिविल बार एसोसिएशन दुद्धी के पूर्व अध्यक्ष जवाहर लाल अग्रहरि व बार के पूर्व सचिव अधिवक्ता शिव शंकर प्रसाद एडवोकेट विष्णु कांत तिवारी वरिष्ठ अधिवक्ता सतनारायण यादव व उपाध्यक्ष अधिवक्ता अनिल कुशवाहा लोग मौजूद रहे। अधिवक्ता एवं वादकारी हितों को लेकर सिविल बार एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल के सराहनीय पहल की प्रबुद्धजनों ने प्रशंसा किया था।