लोकतंत्र बचाओ रैली पटना में 15 फ़रवरी को।

- 10 जनवरी को दुद्धी,11को बभनी 12 को म्योरपुर में होगा बैठक।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विगन गोंड ग्राम बघाडू के आवास पर कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई l बैठक में तहसील प्रभारी विगन गोंड नें अपने उद्बोधन में कहा कि युवा भयंकर बेरोजगारी व गरीबी से जूझ रहा है l रोजगार के अभाव में युवा बड़ी संख्या में पलायन कर रहे l मनरेगा का कार्य पूरी तरह ठप्प है, सर्वे सेटेलमेंट के नाम पर आदिवासियों की बाप दादा की संपत्ति खुलेआम लूटी जा रही है l जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा के महासचिव प्रभु सिंह नें कहां की न्याय पाने की आस में डेढ़ सौ किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है तंतु प्रदेश सरकार दुद्धी जिला के जनहित की मांग को नजर अंदाजकर संवेदनहीन बनी हुई है l जिला सचिव सुरेश कोल ने कहा कि प्रदेश सरकार में जमकर लूट मची है l अधिकारों का जमकर दोहन किया जा रहा।
खेत मजदूर महासभा के जिला अध्यक्ष नें कहां की जिला प्रशासन को लूट का अड्डा बना लिया गया है, खुलेआम मानक को ताक पर रखकर नदियों का सीना चीर कर अवैध खनन माफिया कर रहें, जिला प्रशासन एवं दलालों का गठजोड़ मिलकर प्रकृति का जमकर दोहन कर रहे l दलाल एवं प्रशासन के सिंडीकेट के कारण राजस्व की भारी क्षति की जा रही है l दिनांक 10 जनवरी को दुद्धी में,11 बभनी,12 को म्योरपुर में कर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा l तत्पश्चात 15 फरवरी को पटना में विशाल लोकतंत्र बचाओ रैली आयोजित की जाएगी l इस मौके पर शंकर कोल, रामकिशुन, अनिल गुप्ता,शेर सिंह, रामचंद्र आदि कामरेड कार्यकर्ता मौजूद रहे l कार्यक्रम की अध्यक्षता शंकर कोल एवं संचालन विगन द्वारा किया गया l