पिकनिक मनाने जा रहे दो युवकों को डम्फर ने रौंदा ,परिजनों में कोहराम।

संवाददाता:- हीरामणि विश्वकर्मा / जितेंद्र चंद्रवंशी / सोन प्रभात
सोनभद्र। हाथीनाला और रेनुकूट के बीच जंगल में हाइवा ट्रक और मोटरसाइकिल मे हुई जोरदार भिड़ंत मौके पर ही मोटरसाइकिल पर सवार दोनों व्यक्तियों की हुई मृत्यु। मौके पर पुलिस पहुच कर मृतकों की शिनाख्त करने में पुलिस जुटी ।
- रेनुकूट निवासी दोंनो युवक प्राइवेट स्कूल में करते थे जॉब।
- घटना स्थल से कुछ दूर निकल चुके दोस्तों ने घटना के बारे परिजनों को दी जानकारी।

Video :
सोनभद्र. हाथीनाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाथीनाला से 5 किमी पहले रेनुकूट – वाराणसी मार्ग पर रविवार की दोपहर एक बाइक पर सवार दो युवकों को सामने से आ रहे डंफर ने रौंद जिससे दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गयी ,सूचना पर मौके पर पहुँची हाथीनाला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया| इस दरमियान दुद्धी मर्चरी हाउस पहुँचे परिजन दहाड़े मार के रोने लगे,कुछ तो बेसुध होकर वहीं वाहन में पड़े रहे|
जानकारी के मुताबिक 25 वर्षीय युवराज सिंह पुत्र अनिल सिंह व 26 वर्षीय आलोक कुमार पाण्डेय दोनों निवासी आई टाइप कालोनी हिंडाल्को के रहने वाले थे| आज रविवार के दिन दोनों दोस्त अपने अन्य दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए कही जा रहे थे इसी दरमियान कुछ बाइक सवार दोस्त आगे निकल लिए और वे दोनों बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए रुक गए और पेट्रोल भरवाकर वे भी गंतव्य की ओर निकल लिए जैसे ही वे हाथीनाला पहुँचने वाले थे कि पांच किमी पूर्व उन्हें डम्फर ने रौंद दिया और उनकी मौत हो गयी|बताया जा रहा है कि दोनों युवक किसी प्राइवेट स्कूल में जॉब करते थे जो आज छुट्टी के दिन पिकनिक जा रहे थे| मृतक युवराज की माँ सविता सिंह आदित्य बिरला स्कूल में टीचर है वहीं
आलोक कुमार के पिता मनोज कुमार हिंडाल्को इम्प्लॉय है|बताया जा रहा है कि घटना स्थल पर कल हाइवा व पिकअप की जबरजस्त टक्कर हुई थी जिसमें पिकअप का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था |
