हैदराबाद में ढलाई के दौरान कालम से दबकर दो युवकों की मौत ,परिजनों में कोहराम।

- विंढमगंज थाना क्षेत्र के बैरखड़ गांव के कुदरी टोले निवासी थे दोनों मजदूर युवक।
- दोनों युवकों को पड़ोसी गांव हरपुरा के मनोज ठीकेदार ने काम पर भेजा था।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी/ सोनभद्र|शनिवार की शाम हैदराबाद के सेवेन हिल्स में शाम 4 बजे कालम की ढलाई करते समय कॉलम ढहने से उससे दबकर विंढमगंज थाना क्षेत्र के कुदरी निवासी दो मजदूरों की मौत हो गयी ,अन्य मजदूरों से घरवालों की इसकी खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया |दोनों मजदूर नौजवान थे और दोनों विवाहित थे कच्ची गृहस्थी में दोनों के बच्चे अनाथ हो गए और पत्नी विधवा हो गयी|
जानकारी के अनुसार विंढमगंज थाना क्षेत्र के बैरखड़ के कुदरी टोला निवासी 25वर्षीय दयाशंकर पुत्र सोनाबच्चा भुइयां 20 दिन पूर्व और 28 वर्षीय आनंद कुमार पुत्र राजेश्वर खरवार दीपावली बाद हैदराबाद काम करने गया था जिन्हें पड़ोसी गांव हरपुरा निवासी मनोज ठीकेदार के द्वारा पाइपलाइन में काम के लिए भेजा गया था कि कल शनिवार की शाम दुर्घटना में दोनों युवकों की मौत हो गयी | दोनों मृतकों को एम्बुलेन्स से यहां घर लाया जा रहा है|इस संबंध में विंढमगंज एसओ मनोज ठाकुर ने सेलफोन पर बताया कि इसकी सूचना अभी उन्हें नहीं मिली है|