चोपन पुलिस ने फरार चल रहे धोखाधड़ी में 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार।

डाला – सोनभद्र / अनिल अग्रहरि – सोन प्रभात
चोपन सोनभद्र श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के पर्यवेक्षण में, तथा प्रभारी निरीक्षक चोपन के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना चोपन पुलिस ने आज धोखाधड़ी में वांछित 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा० न्यायालय भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार वांछित अभियुक्त/वारण्टी का विवरण 1. रजत माली उर्फ रजत सैनी पुत्र सतीश प्रसाद निवासी इस्माइलपुर थाना हाजीपुर सदर जनपद वैशाली बिहार हालपता 3/1/4-5 ओबरा गौरमेन्ट कालोनी ओबरा उम्र करीब 28 वर्ष 2. मु0अ0सं0 व धारा जिसमें वांछित हैं – – 200/2022, धारा 419, 420 भादवि व 66डी आईटी एक्ट थाना चोपन ।आज समय लगभग 08.30 बजे, बग्घानाला पुल के निचे से गिरफ्तार किया गिरफ्तार करने वाली टीम में लक्ष्मण पर्वत – थाना चोपन, उ0नि0 अरविन्द कुमार गुप्ता – चौकी प्रभारी डाला हे0का0 चन्द्रजीत सिंह – थाना चोपन, का० रामबाबू – थाना चोपन, का० सत्यप्रकाश – शामिल रहे।