पैदल जा रहे एक व्यक्ति को बाइक सवार ने मारी टक्कर, हुए दो घायल।

डाला / सोनभद्र – अनिल कुमार अग्रहरि / सोन प्रभात
डाला सोनभद्र- स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के रामलीला मैदान के सामने पैदल सड़क पार करते हुए एक व्यक्ति को बाइक सवार ने मारा टक्कर, हुए दो गंभीर रूप से घायल एक को हल्का चोट आई।
रविवार शाम तीन बजे के करीब डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के रामलीला मैदान के सामने घायल राजकुमार उम्र लगभग 48 वर्ष पुत्र स्व भगवान दास निवासी मलिन बस्ती पैदल सड़क पार कर रहें थे उसी दौरान बाइक सवार राम बिचार पुत्र शंखलाल निवासी जोखनागडही कोटा व सोनू उम्र लगभग 28 वर्ष पुत्र सुखलाल निवासी बाड़ी डाला ने धक्का मारते हुए गिर कर घायल हो गए।

जिसके उपरांत स्थानीय युवाओं के मदद से सभी घायलों को आनन फानन में निजि अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं सोनू उम्र लगभग 28 वर्ष पुत्र सुखलाल निवासी बाड़ी डाला मौका देखकर बाइक सवार ने घटना स्थल से फरार हो गया।
वहीं सूचना पाकर मौके पहुंची पुलिस ने अग्रीम कार्यवाही में जुटी गई।