दुद्धी : मेजबान टीम ने राबर्ट्सगंज टीम को 33 रनों से हराया।

- हरफनमौला खिलाड़ी नागेन्द्र हुए मैन ऑफ द मैच।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी/36 वे अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को टाउन क्रिकेट क्लब दुद्धी ए टीम व डा एच पी सिंह एकेडमी राबर्ट्स गंज के बीच खेला गया। जिसमे दुद्धी की टीम ने राबर्ट्स गंज की टीम को 33 रनों से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया।दुद्धी के आल राउंडर खिलाड़ी नागेन्द्र कुमार मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया।
20- 20 ओवर के मैच में टॉस जीत कर मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।पहले बल्लेबाजी करते हुए दुद्धी की टीम ने 20 ओवर में 188 रन का स्कोर दिया।जिसमे निशांत ने पांच छक्का व चार चौके की मदद से 54 रन बनाए नागेन्द्र ने एक छक्का व पांच चौका की मदद से 30 रन जोड़े रितेश कुमार ने दो छक्का व एक चौका की मदद से 19 रन अपने टीम के लिए जोड़े। गेंदबाजी करते हुए राबर्ट्स गंज के गेंदबाज अखिलेश ने चार ओवर में 29 रन दे कर चार विकेट झ टके रंजू ने चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट झटक वहीं सत्यम ने एक ओवर में 7 रन देकर 1 विकेट झटके लक्ष्य का पीछा करने उतरी डा एच पी सिंह एकेडमी राबर्ट्स गंज की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खो कर 155 रन पे सिमट गई। जिसमे बल्लेबाजी करते हुए राघव ने तीन छक्का और आठ चौकों की मदद से शानदार 60 रनों का स्कोर किया प्रशांत ने एक चौका की मदद से 18 रन बनाए वहीं गेंदबाजी करते हुए दुद्धी के गेंदबाज नागेन्द्र ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 19 रन दे कर शानदार तीन विकेट झ टके गौस खान ने 3 ओवर में 22 रन देकर दो विकेट व ओमकार ने चार ओवर में 20 रन दे कर एक विकेट अर्जित किए । मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि अयूब खा के हाथो दिया गया।निर्णायक की भूमिका में सुनील गुप्ता व महेंद्र सिंह रहे वहीं कमेंट्री सलीम खा व सुनील जायसवाल ने किया।आयोजन समिति के अध्यक्ष सुमित ने बताया कि मंगलवार का मैच मेजबान टीम व गढ़वा के बीच खेला जाएगा।