बभनी : उड़ती रही धूल सड़क पर पेंटिंग कार्य शुरू, मानक की अनदेखी।

- सोन प्रभात में खबर चलने के बाद सड़क का महीनो से अधूरा कार्य पूर्ण करने का खानापूर्ति शुरू।
- ग्रामीणों ने नाराजगी जताई, सड़क की पेंटिंग में मानक की अनदेखी।
बभनी – सोनभद्र / लल्लन प्रसाद/ विजय यादव – सोन प्रभात
बभनी विकासखंड के ग्राम धनखोर से चौना को जोड़ने हेतु पी एम जी एस वाई सड़क लगभग पिछले एक साल से ही निर्मित हो रही थी। जिसमे लागभग 1 किलोमीटर तक सड़क की पेंटिंग कई महीनो से अधूरी पड़ी हुई थी , बीते दिनों सोन प्रभात की खबर चलाए जाने के बाद, पेंटिंग का कार्य शुरू किया गया। कई महीनो से धूल उड़ रही सड़क पर मानक की अनदेखी करते हुए सीधे पेंटिंग करना शुरू कर दिया। पेंटिंग भी शुरू हुआ तो ऐसा कि अगर अच्छे से झाडू चला जाए तो पेंटिंग की गिट्टी एक तरफ हो जाए।
प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना में हो रही है इस प्रकार की लापरवाही और धांधली से आस पास के निवासियों ने विरोध जताया। ग्रामीणों का कहना है कि पी एम जी एस वाई की सड़क में बिना डामर डाले सील कोट किया जा रहा है, जो कि मानक के अनुरुप नही है, उपस्थित ग्रामीणों ने इस मामले में हस्तक्षेप किया है, इस मामले में रामस्वरूप, जगदीश दुबे, लक्ष्मण प्रसाद, शिवरतन, विनोद कुमार, रामरसी, एवं अन्य ग्रामीणों ने विरोध जताया है।
Video : खबरें सोनभद्र एपिसोड – 4