दुद्धी छात्र संघ चुनाव पर अनिश्चित कालीन रोक, 14 जनवरी तक महाविद्यालय में अवकाश।

- अपरिहार्य कारणों से दुद्धी छात्रसंघ चुनाव स्थगित,तीन दिनों का अवकाश भी घोषित।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी/ सोनभद्र (Sonbhadra) भाऊ राव देवरस पीजी कालेज छात्रसंघ चुनाव 2022-23 के चल रहे चुनावी कार्यक्रम के तहत आज नामांकन पत्रों की जांच कर वैध नामांकन पत्रों की घोषणा किया ही जाना था कि कॉलेज पहुँचे तहसीलदार ब्रजेश कुमार वर्मा ने सीओ आशीष मिश्रा ,प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय के साथ कालेज पहुँचकर विद्यालय प्रबंधन को उच्च अधिकारियों के निर्देश का हवाला देते हुए चुनावी प्रक्रिया को रोकवा दिया |
किस कारण से चुनाव पर रोक लगी तहसीलदार ने कहा उन्हें खुद भी नही पता, बताया उच्च अधिकारियों का निर्देश।
दुद्धी (Duddhi) तहसीलदार ने मीडियाकर्मियों से कहा कि चुनाव रोके जाने की कारण क्या है यह उन्हें भी नही पता लेकिन उच्च अधिकारियों के निर्देश पर इसे रोका जा रहा है। उधर कालेज प्रबंधन ने प्राचार्य डॉ नीलांजन मजूमदार की तरफ से नोटिस बोर्ड पर अपरिहार्य कार्यो से छात्र संघ चुनाव स्थगित करने का नोटिस लगवा दिया| चुनाव स्थगित होने से छात्रनेताओं का विरोध देखते हुए कालेज में 11 जनवरी से 14 जनवरी तक अवकाश भी घोषित कर दिया गया|
खबरें सोनभद्र एपिसोड – 4 यहां देखें